निर्मली बिधान सभा क्षेत्र के सिमराही में जदयू कार्यालय का हुआ सुभारम्भ
निर्मली बिधान
सभा क्षेत्र के सिमराही में जदयू कार्यालय का हुआ सुभारम्भ।
सुपौल- बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर हर दल के प्रत्याशी द्वारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पार्टी कार्यालय चुनाव अविधि तक के लिए खोला जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को निर्मली विधानसभा अंतर्गत जदयू के पार्टी कार्यालय का सुभारम्भ किया गया। इस कार्यलय का इसलिए सुभारम्भ किया गया ताकि चुनाव में कार्यालय के माध्यम से हर गतिविधि की जानकारी समय पर मिलती रहे।
जदयू कार्यलय का सुभारम्भ निर्मली विधानसभा क्षेत्र के सिमराही बाजार में किया गया।
इस मौके पर स्थानीय जदयू उम्मीदवार अनिरुद्ध यादव सहित भाजपा के जिलाध्यक्ष
रामकुमार राय,
पूर्व विधायक
उदय गोइत सहित जदयू और भाजपा के अधिकांश कार्यकर्ता शामिल हुए। मालूम हो कि
अनिरुद्ध यादव निर्मली विधान सभा से विधायक रहे हैं और इस वार फिर पार्टी ने अपना
टिकट देकर उन्हें चुनाव मैदान में उतारा है।
सुभाष चंद्रा / सुपौल
Comments
Post a Comment