हवाई चप्पल एवं बढ़े बाल दाढ़ी में लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं डॉक्टर गौतम कृष्ण

 हवाई चप्पल एवं बढ़े बाल दाढ़ी में लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं डॉक्टर गौतम कृष्ण

 दशकों से ठगी की शिकार होती रही जनता का उद्धारक बनने का है संकल्प - डॉक्टर गौतम कृष्ण

सहरसा -  जिले के महिषी विधानसभा क्षेत्र संख्या - 77 का चुनाव बेहद रोमांचक स्थिति में है । यहाँ जनता बनाम रसूखदारों के बीच घमाशान है। बीडीओ की नौकरी छोड़कर, राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे डॉक्टर गौतम कृष्ण बिना किसी ताम-झाम के दिन-रात जनता के बीच ना केवल चुनाव प्रचार कर रहे हैं बल्कि जमकर पसीने भी बहा रहे हैं । महिषी विधानसभा क्षेत्र के भीतर आने वाले सत्तरकटैया, नवहट्टा और महिषी प्रखंड को इन्होंने रौंद कर रख दिया है। यादव जाति से आने वाले इस प्रत्याशी के मुख्य प्रचारक राजपूत समाज, यादव, मुस्लिम, दलित-महादलित, पचपनियाँ, वैश्य और ब्राह्मण समाज के लोग बने हुए हैं। बिहार के ये पहले प्रत्याशी हैं जिनका प्रचार खुद जनता कर रही है। चुनावी समर में अभी ये बहुत आगे निकल चुके हैं और जनता इन्हें हृदय से अपना प्यार और आशीर्वाद दे रही है। लोगों के चंदे पर चुनाव लड़ रहे डॉक्टर गौतम कृष्ण को क्षेत्र की जनता चुनाव होने से पहले ही विधायक कह कर पुकारने लगी है। मोबाइल पर हुई बातचीत के दौरान डॉक्टर गौतम कृष्ण ने कहा कि 'एक जगह हो तो बताऊं कि दर्द यहाँ होता है, यहाँ तो जिधर दबाइये, उधर मवाद हैं'।

 उनकी नजर में इस इलाके को विकास से अनवरत दूर रखा गया है। विधायक बनते ही सबसे पहले वे पलायन को रोकेंगे , मक्के और मखाने की खेती को अधिक समृद्ध बनाते हुए, इससे मुतल्लिक उद्योग लगाने पर उनका बल होगा। स्वास्थ्य बेहद खास मुद्दा है, जिसके लिए वे कई कालजयी कार्य करेंगे। विभिन्न क्षेत्रों में विकास के लिए उनके पास विजन और रोड मैप तैयार है। डॉक्टर गौतम कृष्ण ने कहा कि वे जनता को विधायक बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जातीय धरा से अलग उन्होंने शिक्षा पायी है और अपने संस्कारों को वे जनता सेवा में लगाएंगे। विधायक के पांच साल के कार्यकाल में वे, एक-एक पल का सदुपयोग करेंगे। सबसे खास बात हमने यह पायी है कि उनकी हर सभा में किसी बड़े नेता के चुनावी सभा वाली भीड़ रहती है, जो उनकी लोकप्रियता को जाहिर करने के लिए काफी है। लम्बे समय से क्षेत्र की जनता के बीच डटे रहने वाले डॉक्टर गौतम कृष्ण को सभी जाति और धर्म के लोग पहचानते हैं। डॉक्टर गौतम कृष्ण की सादगी और सरल व्यवहार, उन्हें बेहद चर्चा में बनाये हुए है। वैसे इस चुनाव में खड़े सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। वहीं डॉक्टर गौतम कृष्ण का भी संकल्प है कि जबतक जनता जनार्दन के सारे वोट ईवीएम में कैद नहीं हो जाते, उनका अभियान जारी रहेगा ।

वरिष्ट पत्रकार मुकेश सिंह /  सहरसा

Comments

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

शहर के किस रूट पर कैसे चलेगी वाहन तय हुआ निर्धारित रुट

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें