दबंग की दबंगई से बृद्ध परेशान

 -  जलई ओपी क्षेत्र के बहरमपुर का मामला 


 बिहार में एक तरफ सरकार जहां चुनाव में व्यस्त है वहीं दूसरी तरफ पुलिस दबंग का साथ देकर एक बृद्ध को जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। ताजा मामला सहरसा  जिले के माहिषी थाना क्षेत्र अंतर्गत जलई ओपी के ब्रह्मपुर गाँव का है। मामला जमीनी विवाद का है। बृद्ध विश्व्नाथ सिंह अपने पुश्तेनी जमीन पर बसे हुए है लेकिन गाँव के ही कुछ जमीन माफिया उनके जमीन को अपने कब्जा में करना चाहते है। हालांकि जब विश्व्नाथ सिंह इसका विरोध करते है तो दबंग उनके ऊपर हमला कर देते है और दिन रात उनके घर पर ईट पत्थर बरसाते रहते हैं। इट पत्थर बरसते हुए सीसीटीवी फुटेज भी पीड़ित के पास उपलब्ध है। दबंगों ने वृद्ध के ऊपर इस कदर कहर बरपाया की कल्पना से पड़े है।यही नही यह मामला लेकर जब पीड़ित विश्व्नाथ सिंह जलई  थाना जाते है तो विषनाथ सिंह ने जानकारी दिया कि वह थानाध्यक्ष कहते है कि आप लोगों को जेल में बंद कर देगें। अब आप समझ सकते है कि आखिड़ किस तरह एक बृद्ध को दबंग द्वारा परेशान किया जा रहा है और जिस तरह ओपी अध्यक्ष बोल रहे है उससे यही लगता है कि इस मामले में ही नही उस दबंग के साथ इनकी भी संलिप्ता है। हालांकि जब तक इस मसले को जमीनी स्तर से जांच नही करवाया जाएगा तब तक कहना मुश्किल है कि हकीकत किया। बरहाल जिस तरह बृद्ध परिवार के घर में लगे सीसीटीवी का फुटेज उपलब्ध हुआ है उससे यही लगता है कि दबंग की दबंगई ओपी क्षेत्र अंतर्गत बरकरार है।


हालांकि बृद्ध की माने तो वो इस जमीनी विवाद को लेकर थाना में भी आवेदन दिया है और मामला भी दर्ज हुआ है लेकिन पुलिस अभी तक कोई कारवाई नहीं किया गया है।और उन्होंने ये भी कहा कि जमीनी विवाद को लेकर एसपी से लेकर डीजीपी तक और मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुके हैं कोई देखने वाला नहीं है। जलई थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने दूरभाष पर जानकारी दिया कि मामला जमीनी विवाद है जांच की जा रही है।


राजीब झा / सहरसा

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

शहर के किस रूट पर कैसे चलेगी वाहन तय हुआ निर्धारित रुट

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें