दिवाली छठ को लेकर चलेगी पूजा स्पेशन ट्रेन

 दिवाली  छठ को लेकर चलेगी पूजा स्पेशन ट्रेन


- सीमांचल , मिथलांचल और कोशी के लोगों को घर आने का मिलेगा मौका




आगामी 14 नवंबर को दिवाली और उनके बाद बिहार का लोकप्रिय पर्व छठ पूजा है। इस पर्व को देखते हुए सरकार ने कई ट्रेन का लोगों के आगमन एवं प्रस्थान हेतु दिया है। जिसमें सहरसा से भी कुछ ट्रेन खुलेगी और कुछ ट्रेन का सहरसा स्टेशन पर आगमन होगा। हालांकि सहरसा तक ट्रेन आ जाने से कोशी सीमांचल तक के लोगों को काफी सुविधा प्राप्त हो जाती है।

01. गाड़ी संख्या 04412 दिल्ली जं-सहरसा द्वि-साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस, 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को दिल्ली जंक्शन से रात को 11.00 बजे चलेगी।

02. गाड़ी संख्या 04411 सहरसा-दिल्ली जंक्शन द्वि-साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस, 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को सहरसा से रात को 09.15 बजे चलेगी।

03. गाड़ी संख्या 04624 अमृतसर-सहरसा सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस, 28 नवंबर तक अमृतसर से सुबह 05.45 बजे चलेगी।

04. गाड़ी संख्या 04623 सहरसा-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस, 22 अक्टूबर से 29 नवंबर तक सहरसा से दोपहर 02.30 बजे चलेगी।


राजीब झा - सहरसा

Comments

  1. वाह ये खबर पहले पहल कोशी जोन पर। आपको और आपके फास्टेस्ट खबर के लिए धन्यवाद।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

शहर के किस रूट पर कैसे चलेगी वाहन तय हुआ निर्धारित रुट

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें