किशोर कुमार मुन्ना ने राजद प्रत्याशी पर साधा निशाना

 किशोर कुमार मुन्ना ने राजद प्रत्याशी पर साधा निशाना


- बीजेपी पर धनबल के माध्यम से टिकट बेचने का लगाया आरोप

सहरसा विधानसभा क्षेत्र संख्या 75 से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार किशोर कुमार मुन्ना ने राजद से चुनाव लड़ रहे पूर्व सांसद लभली आनंद पर बिना नाम लिए जबरदस्त हमला किया है। मालूम हो कि किशोर कुमार मुन्ना बीजेपी से टिकट लेकर सहरसा से चुनाव लड़ने वाले थे लेकिन बीजेपी ने उनको अपना उम्मीदवार नही बनाया और टिकट सहरसा के आलोक रंजन को दे दिया। टिकट नही मिलने के बाद मुन्ना ने बीजेपी से नाता तोड़ लिया और चुनावी मैदान में निर्दलीय उतर गए। उन्होंने क्षेत्र भर्मण के दौरान बताया कि चुनाव में नही लड़ रहा हूँ जनता के आदेश पर मैं मैदान में उतरा हूँ। यह लड़ाई जनता के हवाले है और यह लड़ाई जनता लड़ेगी। यह लड़ाई जो धनबली है जो बाहुबली है राजनीति में नैतिकता नही है जो दल बदलू है जो पैसे के बल पर चुनाव लड़ने आयी है उनको जनता जवाब देगी। किसी के खिलाफ मेरी लड़ाई नही जनता के साकारत्मक विचार का में उम्मीदवार हूँ। किशोर कुमार मुन्ना ने राजद से महागठबंधन के उम्मीदवार लभली आनंद पर बिना नाम लिए जमकर निशाना साधा। उन्होंने जो पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता नही है लेकिन टिकट लेकर सीधे मैदान में आ जाता है। वर्ष 2000 में एनडीए से चुनाव लड़ा हार गया उसके बाद दो मिनट के लिए सहरसा वासी को देखने नही आया और न ही सहरसा की समस्या के लिए संघर्ष किया। वहीं बीजेपी के आलोक रंजन पर हमला करते हुए उन्होंने बताया कि 2010 मैं संजीव झा जैसे उम्मीदवार का टिकट काट कर पैसे वाले को टिकट दे दिया गया हालांकि उस में वो जीत गये लेकिन 2015 के चुनाव में जनता ने उनका हिसाब दे दिया और रिकार्ड तोड़ मतों से वह उम्मीदवार पूरे बिहार में पराजित हुए। किशोर कुमार मुन्ना ने बताया कि मैं बीजेपी में नरेंद्र मोदी और अमित शाह के विचार को देखकर गया था। मैं समझता हूं कि बीजेपी भारत माँ के तरह है लेकिन बिहार के बीजेपी नेता पूरी तरह इनको बर्बाद करने के पीछे तुले हुए है। बीजेपी के सर्वे में मैं पूरे तरह खड़ा उतर रहा था बाबाजूद धनबल मैं इतनी ताकत की किसी का टिकट कट जाता है।

चुनाव प्रचार में किशोर कुमार मुन्ना की पत्नी

 पूरे देश में बीजेपी अपने दम पर सरकार बना लेती है लेकिन बिहार में वैशाखी के भरोसे चल रही है। उन्होंने बताया कि कुछ लोग अपना जीत दर्ज कर पैसा कमाते है और व्यपार चलाते है। जब टिकट नही मिलता है तो व्यपार में मशगूल हो जाते है और फिर पांच वर्ष बाद धनबल पर टिकट खरीद लेते है। इस बार की लड़ाई जनता लड़ रही है और जनता अपने बेटा अपने भाई को चुनेगी। मुन्ना ने बिना किसी नेता का नाम लिए राजद उम्मीदवार लभली आनंद और बीजेपी के आलोक रंजन पर जमकर निशाना साधा है। हालांकि अधिकतर चुनाव में लोग जाति और पार्टी में बदल जाते है। लेकिन इस बार सहरसा की जनता किसको सरताज पहनाती है यह तो चुनाव परिणाम के बाद ही पता चल पायेगा।


मुकेश कुमार सिंह चुन्नू/सहरसा

Comments

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

शहर के किस रूट पर कैसे चलेगी वाहन तय हुआ निर्धारित रुट

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें