बढ़ती प्याज की कीमत ने निकाला आंख से आंसू

 बढ़ती प्याज की कीमत ने निकाला आंख से आंसू




बिहार विधानसभा चुनाव में एक तरफ पक्ष और विपक्ष के बीच वाक युद्ध जारी है। दूसरी और जनता को महंगाई की मार इस चुनाव में अनवरत झेलनी पड़ रही है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि 16 रुपये वाला प्याज आज 80 रुपये किलो मिल रहा है। यही नही अगर आप बाजार जायेगें तो आपको परवल 80 रुपये , बैंगन 60 रुपये , टमाटर 80 रुपये , फूल गोभी एक सौ रुपये जबकि पत्ता गोभी 60 रुपये मिला रहा है। वही हर सब्जी में उपयोग  होने वाला आलू भी आज कल चालीस रुपये बाजार में मिल रहा है। लेकिन इन महंगाई पर किसी जनप्रतिधि की आवाज नही निकल रही है। वैसे एक सरकारी सूचना प्राप्त हुई है कि सरकार जमाखोरी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की तैयारी में है। हालांकि एक बात तय है कि बढ़ती महंगाई ने आम आवम का कमर तोड़ दिया है जबकि बढ़ती प्याज के दाम ने तो लोगों की आंखों से पानी निकाल दिया है।


राजीब झा / सहरसा

Comments

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

शहर के किस रूट पर कैसे चलेगी वाहन तय हुआ निर्धारित रुट

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें