सहरसा में दो सभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
सहरसा में दो सभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
सोनवर्षा एवं सिमरीबख्तियारपुर में होगा नीतीश का चुनावी सभा
SAHARSA - बिहार विधानसभा 2020 के प्रथम चरण का चुनाव संपन्न हो गया। दूसरी चरण एवं तीसरे चरण को लेकर नेताओं का चुनावी सभा जारी है। इसी कड़ी में बिहार के मुखिया नीतीश कुमार तीसरे चरण में होने वाले चुनाव का प्रचार करने 31 नवंबर रोज शनिवार को सहरसा आ रहे है। मुख्यंमत्री नीतीश कुमार सहरसा में सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हरिवल्लभ उच्य विद्यालय के मैदान में जदयू प्रत्याशी रत्नेश सादा के लिए जनता से मत मांगने आ रहे हैं। वही सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी के लिए सिमरीबख्तियारपुर उच्य विद्यालय के मैदान में जनता से रूबरू होगें और एनडीए गठबंधन के लिए लोगों से मत मागेंगे। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को नीतीश कुमार का छह सभा होगा जिसमें दो सभा सहरसा जिले में होगा।
राजीब झा / सहरसा
Comments
Post a Comment