शहीद के परिवार को राष्ट्रीय एकता दिवस पर याद किया सीमा सुरक्षा बल
शहीद के परिवार को राष्ट्रीय एकता दिवस पर याद किया सीमा सुरक्षा बल
जिले के बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजलपुर निवासी शहीद पप्पु कुमार यादव को राष्ट्रीय एकता दिवस पर सीमा सुरक्षा बल ने याद किया। जानकारी हो कि बिजलपुर निवासी शहीद पप्पू कुमार यादव भारत बंगला देश सीमा पर 23 नवंबर 2013 को घुसपैठियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। शहीद होने के उपरांत भी राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर उनको सीमा सुरक्षा बल के जवान याद कर रहे हैं। जब उनके घर सीमा सुरक्षा बल पहुँचे तो ग्रामीणों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी। लोगों के जवान से यह शब्द निकल रहा था पप्पू को शहीद हुए सात वर्ष हो गया लेकिन इनकी कमी देश की जवान खलने नही दे रहे हैं। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर सीमा सुरक्षा बल के जवान प्राण नाथ झा ने शहीद पप्पू कुमार यादव के परिजनों से मिलकर अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भैंट कर परिवार को सम्मानित किया। शहीद के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उनके शहादत की याद किया और भावभीनी श्रद्धांजली दिया। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी ग्रामीण और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment