बिजली ताड़ के चपेट में आने से युवक झुलसा
बिजली ताड़ के चपेट में आने से युवक झुलसा
जिले के बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोकना गाँव के समीप चार युवक बिजली ताड़ के चपेट में आने से घायल हो गए है। जानकारी के अनुसार युवक ट्रेक्टर से कहीं जा रहे थे। हालांकि घायल का उपचार जिले के निजी अस्पताल में जारी है। मामले की जानकारी के बाद बिहरा थाना पुलिस भी घटना के छानबीन में जुट गयी है।
राजीब झा / सहरसा
Bhout sundar
ReplyDelete