Posts

Showing posts from November, 2020

नई रेल लाइन परियोजना के लिए भू-अर्जन विभाग लगायेगी जांच शिविर

Image
  नई रेल लाइन परियोजना के लिए  भू-अर्जन विभाग लगायेगी जांच शिविर सुपौल -  नई रेल लाइन परियोजनों सुपौल-अररिया को लेकर त्रिवेणीगंज अंचल अंतर्गत अर्जन की जाने वाली भूमि के लिए रैयतों को मुआवजा भुगतान को लेकर शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि मध्य विधालय गजहर में 2 एवं 3 दिसंबर को लक्ष्मीपुर और गंभीरपुर मौजा के लिए, मध्य विद्यालय बभनगामा में बभनगामा चदरा नंबर 1 एवं 5 के लिए 4 दिसंबर को, पंचायत भवन डपरखा में डपरखा चदरा नंबर 3 और 4 के लिए 5 दिसंबर को, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीनिया पश्चिम में लक्ष्मीनिया चदरा नंबर 2 एवं 4  के लिए 7 दिसंबर को तथा  उत्क्रमित मध्य विद्यालय मचहा में कुसहा चदरा नंबर एक के लिए 8 दिसंबर को शिविर लगाये जाएंगे। शिविर 11 बजे से 5 बजे शाम तक चलेगा।  शिविर के संचालन को लेकर त्रिवेणीगंज के सीईओ को निर्देश दिया गया है कि राजस्व पदाधिकारी, सीआई तथा संबंधित राजस्व कर्मचारियों के साथ उक्त तिथि को मौजूद रहेंगे। मालूम हो कि सुपौल अररिया रेलखंड 98 किलोमीटर है, जिसमें लगभग 56 किलोमीटर रेल पटरी सुपौल जिले स...

चचेरे भाई का कुदाल से किया निर्मम हत्या।

Image
 खेत का मेड़ बनाने के विवाद में एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई का कुदाल से किया निर्मम हत्या। सुपौल - ललितग्राम ओपी क्षेत्र में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जिसमे एक व्यक्ति ने अपने ही चचेरे भाई को महज खेत का मेड़ बनाने के विवाद में कुदाल से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया है। सनसनीखेज मामला  कलागोविंदपुर गांव की है। जहां  बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर 40 वर्षीय बुद्धू दास अपने खेत मे मेड बना रहा था। उसी दौरान उसके चचेरे भाई अनिल दास व अन्य वहां पहुंच गए , दोनो में काफी देर तक विवाद चला इस विच आक्रोशित अनिल यादव ने मौका पाकर पीछे से बुद्धू दास पर कुदाल से कातिलाना हमला कर दिया , जिससे बुद्धू यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। हत्यारोपी घटना के बाद फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी शुरू कर दी है। मौके पर मौजूद  ललितग्राम ओपी प्रभारी संजीव क...

पुलिस द्वारा लगातार दबिश के बाद अपहृत जेई को अपराधी ने छोड़ा

Image
  पुलिस द्वारा लगातार दबिश के बाद अपहृत जेई को अपराधी ने छोड़ा अपरहण में शामिल एक व्यक्ति हुआ ग्रिफ्तार SAHARSA - जिले के सौरबाजार प्रखंड अंतर्गत मनरेगा के कनीय अभियंता मुकेश कुमार भारती को अपराधियों ने पुलिस के बढ़ते दबिश के कारण शनिवार को श- कुशल सहरसा रेलवे स्टेशन के समीप छोड़ दिया। मालूम हो कि मनरेगा के जेई मुकेश कुमार भारती को अपराधियों ने 24 नवंबर के शाम में लगभग चार बजे अपहरण कर लिया था। अपहरण के बाद लगातार अपराधी मुकेश के परिवार से अपहरण की राशि का डिमांड कर रहे थे। इधर इस अपहरण की घटना के बाद सहरसा पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने सदर एसडीपीओ संतोष कुमार सहित अन्य तेज तर्रार अधिकारियों की एक विशेष टीम गठित किया। गठित टीम ने खगड़िया जिला के मानसी थाना अंतर्गत रोहियार गाँव निवासी भरत यादव पिता स्व0 हरेराम यादव को ग्रिफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि इनके मोबाइल लोकेशन पर कुछ ट्रेक हुआ जिनके बाद पुलिस ने लगातार अपना दबिश बनाया। पुलिस के लगातार दबिश के बाद घटना में शामिल अपराधियों ने जेई को शकुशल सहरसा  रेलवे स्टेशन के समीप छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि घटना में शाम...

जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं ने किसको चुना अपना अध्यक्ष व कोन बने सचिव

Image
जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं ने किसको चुना अपना अध्यक्ष व कोन बने सचिव SAHARSA - जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत साक्षरता भवन में गुरुवार को जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा एक बैठक आहूत की गई। बैठक में जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं ने सर्वसम्मति से बिजलपुर के पदमपुर निवासी मुकेश कुमार को अपने संघ का अध्यक्ष चयन किया। वहीं पटोरी के बेचन कुमार राम को डीलर संघ का उपाध्यक्ष एवं सत्तर निवासी विजय को सचिव के रूप में प्रखंड के सभी डीलर ने चुना। इसी कड़ी में संघ ने शाहपुर निवासी रजनीश रंजन को कोषाध्यक्ष एवं सुभाषचंद्र को उप सचिव के रूप में चयन किया। 09 लोगों का सदस्य के रूप में संघ ने नाम दिया जिनपर सर्वसम्मति से सभी डीलरों ने समर्थन दे दिया। नव नियुक्त जनवितरण प्रणाली संघ के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के हक के लिए जहां तक होगा आवाज उठाऊंगा। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की कोई परेशानी अगर किसी डीलर को होगी तो नव नियुक्त संगठन उनके साथ रहेगा। इस अवसर पर अंजय यादव , शुशील यादव , पवन झा , राजीव वत्स , संजय कुमार , गुड्डू कुमार , हीरा यादव , राजेश कुमार राहुल ...

बिहार का ऐसा गाँव जो बना केंशर जोन प्रत्येक पांच व्यक्ति में लगभग एक व्यक्ति है केंशर पीड़ित

Image
बिहार का ऐसा गाँव जो बना केंशर जोन प्रत्येक पांच व्यक्ति में लगभग एक व्यक्ति है केंशर पीड़ित SAHARSA - सम्पूर्ण भारत में एक से एक केंसर का ईलाज करने हेतु हॉस्पिटल है। जबकि विदेशों में केंसर के ईलाज हेतु एक से एक शोध केंद्र एवं बड़े बड़े अस्पताल मौजूद है। लेकिन बिहार के सहरसा जिला अंतर्गत सत्तरकटैया प्रखंड में ऐसा माहौल है कि लगभग में हर घर में एक केंसर का मरीज है। यही नही हर दूसरे अथवा पांचवे दिन कहें तो कैंसर से एक न एक की मौत होती है और एक नया केंशर का मरीज बाहर निकल कर सामने आता है। जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत सत्तर , सहरवा , मेनहा , खदीपुर , खोनहा , कटैया , सिहौल आदि में हर दिन एक नया मरीज केंशर वाला देखने को मिलता है। कोरोना को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवहान पर 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू लगा और उनके बाद कोरोना कहर बढ़ता गया और सरकार के गाइडलाइन के अनुसार लॉकडाउन भी बढ़ता गया। लेकिन इस अविधि में सबसे ज्यादा दिक्कत अगर किसी को हुआ तो वह सत्तरकटैया के इन केंसर पीड़ित मरीज को हुआ जो कहीं ईलाज करवाने नही जा सके। किसी मरीज का महावीर केंसर संस्थान पटना , आईजीएमज़ पटना...

सावर्जनिक शौचालय एवं स्नानागार खंडर में तब्दील

Image
  सावर्जनिक शौचालय एवं स्नानागार खंडर में तब्दील - वर्ष 1981 में तत्कालीन मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र एवं नगर विकास मंत्री रमेश झा ने किया था शौचालय एवं स्नानागार का उद्घाटन - शहर के कोर्ट कंपाउंड , सदर अस्पताल , पंचवटी चौक एवं पुलिस लाईन में बना था यह शौचालय SAHARSA - जिस समय बहुत कम लोगों के घर में शौचालय एवं स्नानागार हुआ करता था उस समय बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र एवं तत्कालीन नगर विकास मंत्री रमेश झा ने सहरसा में चार जगहों पर सार्वजनिक शौचालय एवं स्नानागार का उद्घाटन किया था। लेकिन आज उस को कोई देखने वाला नही है जिस कारण चारों जगह के शौचालय खंडर में तब्दील होकर रह गया है। जिस समय इस का उद्घाटन हुआ था उस समय इस के सारी जवाबदेही सुलभ इंटरनेशलन को यह दिया गया था। सहरसा में चार जगहों पर यह शौचालय एवं स्नानागार बना था जिसमें कोर्ट कम्पाउंड सहरसा , सदर अस्पताल सहरसा , पंचवटी चौक सहरसा एवं पुलिस लाईन सहरसा। लेकिन कोर्ट कम्पाउंड , सदर अस्पताल एवं पंचवटी चौक का सब कुछ जर्जर हो गया है जबकि पुलिस लाईन वाले शौचालय को किसी तरह पुलिस कर्मियों ने जिंदा रखा है। 22 अगस्त 1981 क...

डबल मर्डर से फैली सनसनी

Image
  डबल मर्डर से फैली सनसनी --दहेज में मोटरसाइकिल नहीं देने पर नाराज पति ने पहले पत्नी को गोली मारी फिर खुद भी गोली मारकर किया इह लीला समाप्त सुपौल - दरअसल दहेज में बकाया बाइक नहीं मिलने से नाराज पति द्वारा अपने ही पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दिया गया जिसके बाद आरोपी पति ने खुद को गोली मारकर इह लीला समाप्त कर लिया है। घटना जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुलास गांव वार्ड नं सात का है। बताया गया है कि जहां वार्ड नंबर 7 निवासी मोहन कामत की पुत्री सोनी की शादी हिंदू रीति रिवाज से वर्ष 2018 में सुपौल सदर थाना क्षेत्र के भेलाही गांव निवासी  चंदन कामत से हुआ था। जानकारी देते हुए मृतका सोनी की मां ने बताया कि सोनी के पिता पंजाब में रहकर मजदूरी करते हैं। और घर पर उसके साथ  सोनी और एक छोटा भाई रहता था। बताया गया कि शादी में बकाया मोटरसाइकिल नहीं मिलने से नाराज  सोनी के पति चंदन ने रविवार की देर रात उनके घर अपने ससुराल राघोपुर थाना क्षेत्र के हुलास गांव पहुंचा । जहां वो अपनी सास से मोटरसाइकिल की मांग करने लगा। जिस पर उसकी सास बोली कि सोनी के पापा  बाहर से आ रहे हैं इ...

पंचगछिया उप डाकघर बजा रही है खतरे की घंटी

Image
  पंचगछिया उप डाकघर बजा रही है खतरे की घंटी  चार प्रखंड के कई पंचायत में यहां से जाता है डाक SAHARSA - जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत पंचगछिया उप डाकघर का हालत जर्जर है और यह भवन खतरे की घंटी बजा रही है। जानकारी के अनुसार इस उप डाकघर में 19 शाखा डाकघर है और चार प्रखंड के कई पंचायत में यहां से डाक जाता है। पंचगछिया उप डाकघर के कर्मियों ने बताया कि मधेपुरा जिले के घेलाढ़ एवं गम्हरिया और सहरसा जिले के कहरा व सत्तारकटैया का इस उप डाकघर में शामिल है। उन्होंने बताया कि शामिल पंचायतों में घेलाढ़ , जिबछपुर , चिकनी फुलकाहा , श्री नगर , चित्ती , भतरंधा , सत्तर , नंदलाली , मेनहा , खादीपुर , बिजलपुर , पुरोशतम पुर , ब्रह्शेर , मंझौल , बिहरा , सिहौल , बारा   एवं रहुआ तुलसियाही शामिल है। जबकि यहां पहले से डाक सहायक 03 , डाक वितरक 03 एवं डाक वाहक 01 था लेकिन लंबे समय से डाक सहायक और डाक वितरक का पद रिक्त है। पंचगछिया उप डाकघर में लगभग 60 से 70 हजार विभिन्न तरहों का खाता संचालित है। अब सवाल उठता है जहां इतना खाताधारकों का खाता संचालित है वहां का भवन अगर जर्जर रहेगा तो खाताधारकों का ...

तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट शुरू

Image
  तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट शुरू SAHARSA - जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत प्रियवर्त उच्य पंचगछिया में तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट रविवार से शुरू हो गया। फुटबाल का फाइनल मैच कल रोज मंगलवार को खेला जाएगा। श्री राम सेवा संग़ठन के शिबू सिंह जी ने बताया कि मैच में विभिन्न जगहों के खिलाड़ी आएं है।  राजीब झा -सहरसा

बढ़ती ठंड के कारण बाजारों में सजी गर्म कंबल , जाजीम की दुकान

Image
बढ़ती ठंड के कारण बाजारों में सजी गर्म कंबल , जाजीम की दुकान SAHARSA - ठंड का प्रकोप जैसे बढ़ता जा रहा है वैसे ही गर्म कपड़ों की दुकान सजती जा रही है। जिले के महिला कॉलेज , आयुक्त कार्यालय गेट एवं पंचवटी चौक पर बाहर से आये दुकानदार द्वारा विभिन्न तरहों के गर्म कंबल सहित अन्य समान बेचा जा रहा है। मुरादाबाद से करोबार करने आये कंबल व्यवसाई इबले ने बताया कि बाजारों के अपेक्षा हमारे यहां कंबल , तकिया आदि सस्ता दिया जाता है। उन्होंने बताया कि ठंड जैसे बढ़ता है समानों की विक्री भी थोड़ी बढ़ जाती है। इबले ने जानकारी दिया कि हमारे यहां कंबल वजन के हिसाब से दिया जाता है। हमलोग तीन तरह का कंबल बेचते है जिसमें एक तीन सौ रुपये , तीन सौ तीस रुपये एवं तीन सौ पचास रुपये का है। सभी कंबल वजन के हिसाब से दिया जाता है। दरी , चादर , जाजीम आदि भी ठंड में हमारे सभी स्टाल पर मिल जाता है। वैसे ठंड को लेकर शहर के सभी दुकानदार , मॉल आदि में भी जमकर खरीदारी शुरू हो गयी है। लेकिन बड़े दुकानदारों के अपेक्षा यह दुकान गरीब तबके के लिए वरदान साबित हो रहा है। राजीब झा - सहरसा

शहर का व्यस्तम बाजार डीबी रोड को दुकानदार एवं बिजली विभाग ने किया है बाधित

Image
  शहर का व्यस्तम बाजार डीबी रोड को दुकानदार एवं बिजली विभाग ने किया है बाधित SAHARSA - शहर के सबसे व्यस्तम बाजार डीबी रोड दुकानदारों एवं बिजली विभाग के कारण सबसे ज्यादा बाधित है। मालूम हो कि कोशी प्रमंडल मुख्यालय में सहरसा जिले का डीबी सबसे व्यस्तम एवं महत्वपूर्ण बाजार माना जाता है। लेकिन इस बाजार के दुकानदार जितने में दुकान है उससे कहीं ज्यादे में सड़कों पर अपना दुकान लगाते हैं। यही नही पुलिस प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त करने की सूचना देने के बाद भी गुरेज नही आते है। डीबी रोड के किसी दुकानदार को अपने दुकान के आगे पार्किंग जैसी सुविधा नही है। सबसे बड़ी बात यह है की इतने व्यस्तम बाजार में अगर किसी को बाथरूम जाना हो तो मुश्किल जैसे हालात पैदा हो जाते है।  दूसरी जो सबसे बड़ी इस सड़क में बाधा है कि सड़क के बीच में ही बिजली का ट्रांसफार्मर लगा है और जगह- जगह पर बिजली का खंभा है जो बाजारों का और हालात खराब करके रखा है। हालांकि इस का रख रखाव एवं मेन्टेन्स नगर पालिका के जिम्मे है बाबाजूद या तो इसका नजरअंदाज किया जा रहा है अथवा इस शहर को और बाजार को ढोया जा रहा है। इस मसले पर पूर्व जीप सदस...

696 रुपये की गैस सिलेंडर का कीमत 730 रुपया

Image
  696 रुपये की गैस सिलेंडर का कीमत 730 रुपया घर पहुचानें के नाम पर वसूलते है ज्यादा रुपया SAHARSA - जिले में संचालित गैस एजेंसी द्वारा आम उपभोक्ताओं के घर तक गैस पहुचानें के नाम पर अवैध राशि की उगाही करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार आम उपभोक्ताओं को जिले में तीन गैस एजेंसी इण्डेन , एचपी एवं भारत गैस घर तक सिलेंडर पहुँचाती है। ये तीनों एजेंसी को गैस की कीमत 696 रुपया में गैस सिलेंडर घर तक पहुँचाना है। लेकिन ये सभी एजेंसी वाले के भेंडर घर तक गैस सिलेंडर पहुचानें पर 696 रुपये के बदले 725 से 730 रुपया लेते हैं। यही नही कहीं कहीं तो ग्रामीण इलाके में यह राशि बढ़ कर 750 रुपया हो जाता है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि अधिकारियों के घर में भी यह गैस सिलेंडर पहुँचता है बाबाजूद वह भी आसानी से यह राशि उन गैस पहुँचाने वाले भेंडर को दे देते हैं। जबकि उनको ऐसे एजेंसी वाले के विरुद्ध विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई करना चाहिए। बीती रात जिले के बलुआहा में लगभग 31 दुकानों में आग लग गयी और जिसमें आग लगी वह दुकान छोटे होटल एवं मिठाई का कारोबार करते थे। आग लगने का कारण गैस सिलेंडर का रिसाव आया औ...

अल्हुआ, सुथनी, आदी , हल्दी , सेव, अनार सब छठी मैया को है पसंद

Image
  अल्हुआ, सुथनी, आदी , हल्दी , सेव, अनार सब छठी मैया को है पसंद कल छठी मैया को दिया जाएगा संध्या अर्घ SAHARSA - कल शाम में छठी मैया को शाम का अर्घ दिया जाएगा जिसको लेकर छठ व्रतियों ने लगभग सारी तैयारी पूरी कर लिया है। लोकआस्था के इस महापर्व को लेकर सभी तरफ जहां बधाई मिल रहा है वहीं पिछले वर्ष देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि मेरा भारत देश ऐसा है जहां उगते हुए सूरज को ही नही डूबते हुए सूरज को भी लोग प्रणाम करते हैं। छठी पर्व ऐसा है जिसपर भाड़ी आस्था उमड़ी पड़ी रहती है।  पहले कद्दू भात , फिर खरना एवं उनके बाद संध्या अर्घ और फिर सुबह का अर्घ दिया जाता है। छठी मैया के डाली में लोग अल्हुआ , सुथनी , बैंगन , मूली , नारियल , टाव निम्बू , सिंघाड़ा , गन्ना, सेव , संतरा , ठकुआ सहित अनगिनत चीज चढ़ाते है। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा पूरा चाक चौबंद व्यवस्था रहता है जबकि ग्रामीण इलाकों में अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष की पूरी मुस्तेदी रहती है। जिले के सभी घाटों की सफाई हो चुकी है आज लोकआस्था की पहली अर्घ देर शाम छठी मैया को दिया जाएगा। राजीब झा -  सहरसा

गैस रिसाव के कारण लगी आग में इकतीस दुकान जलकर राख

Image
  गैस रिसाव के कारण लगी आग में इकतीस दुकान जलकर राख सहरसा - जिले के महिषी प्रखंड अंतर्गत बलुआहा पुल के समीप इकतीस दुकान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार बलुआहा पुल के समीप किसी दुकानदार के दुकान में बुधवार की देर रात लगभग तीन बजे गैस रिसाव से आग लग गयी। जैसे ही आग बढ़ना शुरू हुआ देखते देखते चौक पर स्थित लगभग 31 दुकान जलकर राख हो गया।  हालांकि घटना के समय अग्निशमन विभाग को सूचना दिया गया लेकिन जब तक गाड़ी वहां पहुँचता तबतक वहां के लोगों ने आग पर खुद से काबू पा लिया। एक अनुमान के अनुसार वहां के दुकानदारों को कई लाखों की क्षति हुई है। घटना स्थल पर महिषी प्रखंड के अंचलाधिकारी जय नंदन सिंह ने जायजा लिया और लोगों को उचित मुआवजा देने का संकेत दिया। अब सवाल उठता है जिस दुकान में आग लगी और उस में जो गैस सिलेंडर उपयोग हो रहा था वह कैसा गैस सिलेंडर था। अधिकतर दुकानों में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग होता है और इस माध्यम से गैस का कालाबजारी होता है। वैसे जब इस मामले की जांच होगी जब पता चलेगा कि आग की लपेट कहाँ से शुरू हुआ और कैसे इतने दुकान में आग लगी। फिलहाल जितने दुकानों में आग लगी उससे ...

भाजपा नेता के निधन पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन

Image
 भाजपा नेता के निधन पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन सहरसा - भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्व0 कार्तिक कुमार सिंह के निधन पर जिले के बीजेपी कार्यालय पटुआहा में बीजेपी के जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा में भाजपा विधायक डॉ आलोक रंजन ,  डॉ राम नरेश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष मदन प्रसाद चौधरी, माधव जी, राजीव रंजन , जिला उपाध्यक्ष शिव भूषण सिंह ,मीरा रंजन, भाजपा जिला महामंत्री श्री कृष्ण झा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, जितेंद्र ना सिंह, राज किशोर झा, रविन्द्र कुमार झा, फूल बाबू, डॉ शशी शेखर सम्राट, ने उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इस आयोजन का संचालन जिला महामंत्री दिनेश यादव के नेतृत्व में हुआ। बीजेपी के जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने बताया कि बीजेपी कार्यालय को बनाने में कार्तिक सिंह का अहम योगदान था वह हमेशा बड़े भाई की तरह साथ निभाते थे। वहीं सभा को संबोधित करते हुए विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहा कि कार्तिक बाबू के नहीं रहने से सहरसा भाजपा कमजोर हुई है यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। इस क्षति ...

रफ्तार का कहर, दर्दनाक सड़क हादसे में तीन की मौत पांच लोग जख्मी

Image
रफ्तार का कहर, दर्दनाक सड़क हादसे में तीन की मौत पांच लोग जख्मी सुपौल -राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 57 पर धर्मपट्टी गांव के समीप दर्दनाक सड़क हादसे में तीन की मौत हुई है, जबकि पांच लोग जख्मी हो गया है।बताया जाता है कि  ये घटना मंगलवार की सुबह घटी है जिसमे एक पिकअप के पलटने से तीन लोगों की घटना स्थल  पर ही मौत हो गई, जबकि  पिकअप पर सवार पांच अन्य यात्री जख्मी हो गए। मिली जानकारी अनुसार चदरा से लदी एक पिकअप जिसका नंबर डब्लूबी 45-1218 है  पश्चिम बंगाल से खुटौना मधुबनी जा रहा था। इसी बीच धर्मपट्टी गांव के समीप पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया, जिसके बाद पिकअप एनएच 57 पर ही पलट गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह 6 बजे उनलोगों ने जोरदार टक्कर का आवाज सुना, जिसके बाद लोग बाहर निकले तो पाया कि एनएच पर एक पिकअप पलटा हुआ है। पिकअप पर लदा चदरा पिकअप के बगल में गिरा हुआ है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना राघोपुर पुलिस को दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के समय पिकअप अत्यधिक तेज गति से जा रहा था, जिसके कारण ड्राइवर उसे नियंत्रित नहीं कर पाया। घटना की सूचन...

137 साल पुरानी परंपरा कायम, काली पूजा के अवसर पर दियारा क्षेत्र में आयोजित किया गया घुड़दौड़ कार्यक्रम

Image
137 साल पुरानी परंपरा कायम, काली पूजा के अवसर पर दियारा क्षेत्र में आयोजित किया गया घुड़दौड़ कार्यक्रम सुपौल - सदर थाना क्षेत्र के बलवा गाँव स्थित कोसी तटबंध के अंदर दियारा क्षेत्र में काली पूजा मेला के अवसर पर घुड़दौड़ का आयोजन किया गया। कहा गया कि ये मेला काली पूजा से छठ तक चलती है। लोगों ने बताया  कि 137 सालों से यहां मेले का आयोजन किया जाता रहा है जिसमे खासकर घुड़दौड़ का आयोजन किया जाता रहा है। इस साल भी मेले के अवसर पर पुरानी इस घुड़दौड़ की परम्परा को स्थानीय लोगों ने आयोजित किया , पुरानी परंपरा को लोग आज आज भी संजो कर रखा है इसी कड़ी में आज फिर इस गांव में घोड़ा दौर कराया गया जिसे देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ गई। इस बार इस घोड़ा दौर के आयोजन में 7 जिले से कुल 13 घोड़ा शामिल हुए । जिसमे कुल 15 चक्कर के दौर में तीन घोड़ा प्रथम, द्वितीय और तृतीय  पुरस्कार प्रदान किये गए। प्रतिभागियों को आयोजन समिति की ओर से चांदी का शिल्ड पहनाकर  पुरस्कृत किया गया, इस घुड़दौड़ में मंगा सिहौल के बेचन यादव का घोड़ा प्रथम, शिवकुमार यादव बलवा का घोड़ा द्वितीय और ओपी यादव मुंगरार निवासी का घोड़ा तृतीय स्था...

कोरोनटाइन संचालाकों ने बकाया राशि को लेकर किया घंटो सड़क जाम

Image
  कोरोनटाइन संचालाकों ने बकाया राशि को लेकर किया घंटो सड़क जाम   प्रसासन के विरोध में लगाए नारे सुपौल--कोरोना से बचाव को लेकर सरकार द्वारा बृहद स्तर पर कोरेण्टाइन सेंटर का संचालन किया गया ,लेकिन सात महीने के बाद भी कोरेण्टाइन सेंटर के संचालकों के भुगतान नहीं किया जा सका है जिससे संचालक आक्रोशित हो गए हैं। विभागीय दफ्तर का चक्कर  लगाते थक चुके संचालकों ने आज एनएच 106 को पिपरा प्रखंड कार्यालय के सामने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। नाराज कोरेण्टाइन सेंटर के संचालकों का आरोप है कि सेंटर के संचालन में उन लोगों ने अपनी पूंजी लगा दी लेकिन उन राशियों का भुगतान विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है। इसके चलते वे लोग भुखमरी की समस्या से जूझने लगे हैं। कहा कि केंद्र के संचालन की राशि के भुगतान के लिए सरकार और विभाग द्वारा जो भी मानक तय किया गया उसे वे लोग पूरा किये हैं बाबजूद इसके राशि का भुगतान नहीं किया जाना विभागीय मंशा को जाहिर कर रही है। आक्रोशित लोगों ने ये भी आरोप लगाया कि स्थानीय सिओ और   जिला आपदा विभाग की उदासीनता के कारण उनका भुगतान अटका हुआ है। नाराज लोगों ने सड़क पर बैठ ...

सातवीं बार बिहार का बागडोर नीतीश कुमार के हाथ

Image
  सातवीं बार बिहार का बागडोर नीतीश कुमार के हाथ नीतीश कुमार सहित 15 मंत्री को राज्यपाल ने दिलाया शपथ पटना -  नीतीश कुमार ने सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में आज शपत ले लिया। बीते कल एनडीए घटक दलों के साथ एक बैठक हुई और बैठक में एक बार फिर एनडीए के घटक दलों ने नीतीश कुमार पर भरोसा जताया और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनने का आग्रह किया।  वहीं इस बार उप मुख्यमंत्री से शुशील मोदी का पत्ता फिलहाल साफ हो गया। मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार (जदयू) को मात्र 43 सीट , (बीजेपी) को 74 एवं (भीआईपी) को चार व जीतन राम मांझी के पार्टी (हम)  को मात्र 04 सीट प्राप्त हुआ है। वहीं पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के पुत्र जो निर्दलीय जीत कर आये है वह भी जदयू को समर्थन दे दिए। कुल मिलाकर एनडीए गठबंधन को 126 सीट प्राप्त हुआ। बिहार के राज्यपाल फागु चौहान ने नीतीश कुमार सहित 15 लोगों का आज शपथ दिलाया। जिसमें दो उप मुख्यमंत्री भी शामिल है। जिन लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है उसमें तारकिशोर प्रसाद , रेणु देवी , मंगल पांडेय , अमरेंद्र प्रसाद सिंह , रामप्रीत पासवान , जी...

हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया भैया दूज पर्व

Image
 हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया भैया दूज पर्व  सहरसा - कोशी, मिथलांचल सहित पूरे प्रदेश में भाई दूज का पर्व हर्सोल्लास पूर्वक मनाया गया। भाईदूज का पर्व कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। पौराणिक कथा के अनुसार भगवान सूर्य नारायण की पत्नी का नाम छाया था। उनकी कोख से यमराज तथा यमुना का जन्म हुआ था। यमुना यमराज से बड़ा स्नेह करती थी। वह उससे बराबर निवेदन करती कि उसके घर आकर भोजन करो।अपने कार्य में व्यस्त यमराज बात को टालते रहता था। संयोगवश कार्तिक शुक्ल का दिन आया यमुना ने उस दिन फिर यमराज को भोजन के लिए निमंत्रण देकर, उसे अपने घर आने के लिए वचनबद्ध करवा लिया। यमराज ने सोचा कि मैं तो लोगों का प्राण लेता हूँ। बहन जिस सद्भावना से मुझे बुला रही है, उसका पालन करना मेरा धर्म है।  बहन के घर आते समय यमराज ने नरक निवास करने वाले जीवों को मुक्त कर दिया। यमराज को अपने घर आया देखकर यमुना की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने स्नान कर पूजन करके व्यंजन परोसकर भोजन कराया। यमुना द्वारा किए गए आतिथ्य से यमराज ने प्रसन्न होकर बहन को वर मांगने का आदेश दिया। यमुना ने कहा कि भै...

243 विधानसभा सीटों में किस जाति के कितने विधायक बने

Image
 243 विधानसभा सीटों में किस जाति के कितने विधायक बने 28 विधायक राजपूत समाज के बने SAHARSA - बिहार में कुल 28 राजपूत विधायक जीतकर आए हैं जबकि 2015 में 20 विधायक जीते थे। इस तरह से राजपूत विधायकों की संख्या में 8 का इजाफा हुआ है। बीजेपी ने इस बार 21 राजपूतों को टिकट दिया था, जिनमें से 15 जीते हैं वहीं जेडीयू के 7 राजूपत प्रत्याशियों में से महज 2 ही जीत सके और दो वीआईपी के टिकट पर जीते हैं। इस तरह से एनडीए के 29 टिकट में से 19 राजपूत विधायक बने हैं। जबकि तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने 18 राजपूतों को टिकट दिया था, जिनमें से महज 8 ही जीत सके हैं। आरजेडी ने इस बार 08 टिकट दिए थे, जिनमें से सात जीते हैं जबकि कांग्रेस के 10 में से एक को जीत मिली है। इसके अलावा एक निर्दलीय राजपूत विधायक ने भी जीत दर्ज किया है। पिछले चुनाव में बीजेपी से 9, आरजेडी से 2, जेडीयू से 6 और कांग्रेस से तीन राजपूत विधायक चुने गए थे। ऐसे में बीजेपी और आरजेडी में इजाफा हुआ है तो कांग्रेस और जेडीयू में कमी आई है। 21 विधायक भूमिहार वर्ग के बने हैं बिहार चुनाव में इस बार विभिन्न दलों से 21 भूमिहार विधायक चुनकर...

किस विधानसभा में कितने मतदाता ने नोटा में डाला वोट

Image
किस विधानसभा में कितने मतदाता ने नोटा में डाला वोट एनडीए में हर्ष दो जदयू एक बीजेपी एवं एक राजद के खाते में गया सीट SAHARSA - आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव 2020 संपन्न हो गया और सहरसा से दो जदयू एक बीजेपी एवं एक राजद प्रत्याशी ने अपना परचम लहराया। बिहार चुनाव आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार सहरसा जिले के सोनवर्षा विधानसभा से जदयू के रत्नेश सादा विजयी हुए। रत्नेश सादा को 67 हजार  530 मत प्राप्त हुआ वहीं महागठबंधन के तारणी ऋषिदेव जो कॉंग्रेस के उम्मीदवार थे उनको 53 हजार 798 मत प्राप्त हुआ और वह दूसरे स्थान पर रहे। सोनवर्षा विधानसभा से इस बार 16 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे और वहां पर 01 लाख 67 हजार 690  मतों का गिनती हुई जबकि 1700 मत नोटा के पक्ष में लोगों ने गिराया। सहरसा विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार आलोक रंजन की जीत हुई और इनको 01 लाख 03 हजार 199 मत प्राप्त हुआ वहीं लभली आनंद को 83 हजार 22 मत प्राप्त हुआ जो राजद से प्रत्याशी थे। सहरसा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 02 लाख 25 हजार 767 मत का जनता ने उपयोग किया और 5304 हजार मतदाता ने नोटा का उपयोग किया , सहरसा से इस बार 14 प्रत्याशी चुन...

बीजेपी के आलोक एवं जदयू के गूँजेश्वर को लोगों ने दी बधाई

Image
 बीजेपी के आलोक एवं जदयू के गूँजेश्वर को लोगों ने दी बधाई सहरसा विधानसभा सीट से आलोक रंजन की जीत के बाद उनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वही महिषी विधानसभा से जदयू प्रत्याशी गूँजेश्वर साह को भी लोग जीत की लगातार बधाई दे रहे है। मालूम हो कि इस बार कांटे की टक्कर में महिषी विधानसभा से गूँजेश्वर साह जीते है। वहीं बहुत कम मतों से राजद के गौतम कृष्ण की हार हुई है। जबकि सहरसा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी आलोक रंजन काफी मतों से राजद के लभली आनंद को पराजित कर सहरसा में अपना कमल खिलाया है। इन प्रत्याशियों के जीत पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह , शिवभूषण सिंह , पंकज ठाकुर , पंकज पाठक , मनोरंजन चौधरी , बीजेपी सत्तरकटैया के मंडल अध्यक्ष अभिषेक पांडेय सहित सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता ने बधाई दिया है। वही महिषी से जितने वाले जदयू विधायक गूँजेश्वर साह को सत्तरकटैया के प्रखंड जदयू अध्यक्ष उपेंद्र दास , रंजीत मुखिया , मुखिया सुरेश चौधरी , मनोज दत्ता , रंजीत महतो , भीम नरायन महतो , नितेंद्र वर्मा , सुधांशु शेखर , शैलेन्द्र मोहन भारती , मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार , राजू सिंह आदि ने बधाई द...

पिपरा रोड में खुला जेके टायर और माइक्रोटेक का भव्य शोरूम

Image
  पिपरा रोड में खुला जेके टायर और माइक्रोटेक का भव्य शोरूम सुपौल - सदर बाजार स्थित पिपरा रोड में भव्य शोरूम का सुभारम्भ किया गया। जैशल ऑटोमाइज़ेसन शोरूम के नाम से सुभारम्भ किये गए इस भव्य शोरूम में देश की प्रतिष्ठित कम्पनी जेके टायर , एजसाइड बैटरी और माइक्रोटेक इन्वर्टर की तमाम रेंज मिलेगी। बुधवार को जैशल ऑटो माइजेसन का उदघाटन किया गया। बताया गया कि इसमें जेके टायर, एक्सआइड बैट्री और माइक्रो टेक इन्वर्टर की तमाम रेंज उपलब्ध होगी। इस मौके पर शोरूम के प्रोपराइटर  बसंती कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।  मालूम हो कि इस शोरूम के अलावे उक्त प्रोपराइटर के अन्य संस्थान भी हैं जिसमे मेहर फ्यूल, मेहर फ्यूल मार्ट और मेहर एच पी गैस शामिल है। इस मौके पर मौजूद संस्थान के राजेश कुमार ने बताया कि जैशल ऑटोमाइजेसन जिले का एकलौता शोरूम है जहां एक ही छत के नीचे जेके टायर एक्साइड बैटरी और माइक्रोटेक इन्वर्टर की तमाम रेंज मिलेगी। सुभाष चंद्रा -  सुपौल

ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव का जलवा रहा बरकरार आठवीं बार बने विधायक

Image
  ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव का जलवा रहा बरकरार आठवीं बार बने विधायक सुपौल- जिले के पांचों विधान सभा सीट पर एनडीए गठबंधन ने बढ़त बनाया है। हालांकि अभी गिनती फाइनल नहीं हुआ है लेकिन सुपौल, निर्मली और पिपरा विधान सभा सीट पर एनडीए की जीत हुई है। जबकि छातापुर और त्रिवेणीगंज विधान सभा की गिनती अभी चल ही रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दोनों सीट पर भी एनडीए के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। सबसे दिलचस्प बात ये है कि सुपौल  विधानसभा क्षेत्र से लगातार आठवीं बार बिहार सरकार के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने जीत हासिल किया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के मिन्नत रहमानी को 28574 मतों से पराजित किया। वही पिपरा विधानसभा क्षेत्र से पहली बार जदयू के टिकट पर भाग्य आजमा रहे रामविलास कामत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के विश्वमोहन कुमार को 19720 मतों से पराजित किया। जबकि निर्मली विधानसभा क्षेत्र से पांचवी बार जदयू विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव राजद  विधायक यदुवंश कुमार यादव से 25 वें राउंड में लगभग 34000 मतों से आगे हैं। वहीं छातापुर से भाजपा के  नीरज कुमार बबलू अप...

किस विधानसभा में किस प्रत्याशी को जनता ने पहनाया सरताज

Image
 किस विधानसभा में किस प्रत्याशी को जनता ने पहनाया सरताज सहरसा -  बिहार विधानसभा का परिणाम आने के बाद एनडीए कार्यकर्ता में ख़ुशी का लहर दौड़ गया है। अहले सुबह आठ बजे से शुरू होने वाली गिनती का परिणाम भी लगभग देर रात आठ बजे के आसपास निकला। सहरसा विधानसभा क्षेत्र संख्या - 75  से बीजेपी के आलोक रंजन ने भाड़ी मतों से जीत दर्ज कराया एवं राजद के निकटतम प्रतिद्वंद्वी लभली आनंद को शिकस्त दिया। वहीं सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र संख्या 74 से  तीसरी बार जदयू के रत्नेश सादा ने जीत का परचम लहराया एवं कॉंग्रेस के तारणी ऋषिदेव को पराजित किया। जबकि महिषी विधानसभा क्षेत्र संख्या- 77 से राजद प्रत्याशी गौतम कृष्ण जदयू के गूँजेश्वर साह से महज बहुत कम मतों से पराजित हो गए। हालांकि बिहार में अब तक आये रुझानों के अनुसार राजद सबसे बड़ी पार्टी उभरती हुई नजर आ रही है जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी है। वहीं जदयू इस बार के चुनाव में काफी सिमटती हुई नजर आ रही है। वैसे अभी तक के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार एक बार एनडीए पुनः सरकार बनाने में कामयाब होती दिख रही है।  राजीब झा -  सहरसा

ओपिनियन पोल किस विधानसभा से किसकी होगी जीत ?

Image
ओपिनियन पोल किस विधानसभा से किसकी होगी जीत ? ओपिनियन पोल के अनुसार दो पर राजद एक लोजपा एवं एक पर संशय बरकरार निर्णय कल SAHARSA - आसन्न बिहार विधानसभा 2020 का चुनाव संपन्न हो गया लेकिन किस विधानसभा से कोन प्रत्याशी जीत दर्ज करेगें इसका निर्णय कल हो जायेगा। जानकारी हो कि जिला प्रशासन के नेतृत्व में चारों विधानसभा में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव सम्पन्न हो गया।                                                       जनता के ओपिनियन पोल के अनुसार महिषी विधानसभा से राजद प्रत्याशी डॉ गौतम कृष्ण अपना जीत दर्ज करवा सकते हैं। वहीं जदयू के गूँजेश्वर साह दूसरे नंबर पर रह सकते है। दूसरी और अगर सहरसा विधानसभा की बात करें तो सहरसा विधानसभा से भी महागठबंधन की जीत का समीकरण बनता दिख रहा है। हालांकि यहां से बीजेपी के प्रत्याशी  आलोक रंजन ने भी जनता के बीच खूब पसीना बहाया है। बाबाजूद जनता के समर्थन के हिसाब से यहां से राजद प्रत्याशी लभली आंनद जीत के तरफ...

शांतिपूर्ण चुनाव के बीच अपराधी ने युवक का मारी गोली

Image
शांतिपूर्ण चुनाव के बीच अपराधी ने युवक का मारी गोली SAHARSA - शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसई  चौक के पास अज्ञात अपराधियों से मंटू यादव नामक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार सिसई से सिहौल जाने वाली पथ एवं मंडन भारती कृषि कॉलेज जाने वाली चौक के पास मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात अपराधी ने सिसई निवासी महादेव यादव के पुत्र मंटू को गोली मारकर जख्मी कर दिया। घटना के बाद गाड़ी पर लगा खून का धब्बा जिस जगह मंटू को गोली मारी गयी उससे महज सौ मीटर की दूरी पर उच्य विद्यालय सिसई में मतदान हो रहा था। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के पीछे आपसी रंजिश बताया जा रहा है। युवक अकेले अपने यामहा मोटरसाइकिल बीआर उन्नीस बी पच्चीस दस से अपने घर से निकल कर सिहौल के तरफ जा रहा था। घटना के तुरंत बाद सदर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी  और सघन छापेमारी शुरू कर दिया है। राजीब झा /  सहरसा