137 साल पुरानी परंपरा कायम, काली पूजा के अवसर पर दियारा क्षेत्र में आयोजित किया गया घुड़दौड़ कार्यक्रम
137 साल पुरानी परंपरा कायम, काली पूजा के अवसर पर दियारा क्षेत्र में आयोजित किया गया घुड़दौड़ कार्यक्रम
सुपौल - सदर थाना क्षेत्र के बलवा गाँव स्थित कोसी तटबंध के अंदर दियारा क्षेत्र में काली पूजा मेला के अवसर पर घुड़दौड़ का आयोजन किया गया। कहा गया कि ये मेला काली पूजा से छठ तक चलती है। लोगों ने बताया कि 137 सालों से यहां मेले का आयोजन किया जाता रहा है जिसमे खासकर घुड़दौड़ का आयोजन किया जाता रहा है। इस साल भी मेले के अवसर पर पुरानी इस घुड़दौड़ की परम्परा को स्थानीय लोगों ने आयोजित किया , पुरानी परंपरा को लोग आज आज भी संजो कर रखा है इसी कड़ी में आज फिर इस गांव में घोड़ा दौर कराया गया जिसे देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ गई। इस बार इस घोड़ा दौर के आयोजन में 7 जिले से कुल 13 घोड़ा शामिल हुए । जिसमे कुल 15 चक्कर के दौर में तीन घोड़ा प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गए। प्रतिभागियों को आयोजन समिति की ओर से चांदी का शिल्ड पहनाकर पुरस्कृत किया गया, इस घुड़दौड़ में मंगा सिहौल के बेचन यादव का घोड़ा प्रथम, शिवकुमार यादव बलवा का घोड़ा द्वितीय और ओपी यादव मुंगरार निवासी का घोड़ा तृतीय स्थान प्राप्त किया,खास बात ये रही कि दशकों पुरानी इस परंपरा को देखने के लिए दूर दूर से सैकड़ों की संख्यां में लोग पहुंचे थे।सुभाष चंद्रा - सुपौल
Comments
Post a Comment