ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव का जलवा रहा बरकरार आठवीं बार बने विधायक
ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव का जलवा रहा बरकरार आठवीं बार बने विधायक
सुपौल- जिले के पांचों विधान सभा सीट पर एनडीए गठबंधन ने बढ़त बनाया है। हालांकि अभी गिनती फाइनल नहीं हुआ है लेकिन सुपौल, निर्मली और पिपरा विधान सभा सीट पर एनडीए की जीत हुई है। जबकि छातापुर और त्रिवेणीगंज विधान सभा की गिनती अभी चल ही रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दोनों सीट पर भी एनडीए के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। सबसे दिलचस्प बात ये है कि सुपौल विधानसभा क्षेत्र से लगातार आठवीं बार बिहार सरकार के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने जीत हासिल किया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के मिन्नत रहमानी को 28574 मतों से पराजित किया। वही पिपरा विधानसभा क्षेत्र से पहली बार जदयू के टिकट पर भाग्य आजमा रहे रामविलास कामत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के विश्वमोहन कुमार को 19720 मतों से पराजित किया। जबकि निर्मली विधानसभा क्षेत्र से पांचवी बार जदयू विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव राजद विधायक यदुवंश कुमार यादव से 25 वें राउंड में लगभग 34000 मतों से आगे हैं। वहीं छातापुर से भाजपा के नीरज कुमार बबलू अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के डॉक्टर विपिन कुमार से करीब 18 हजार वोट से आगे चल रहे हैं जबकि त्रिवेणीगंज से जदयू की वीणा भारती अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के संतोष सरदार से करीब डेढ़ हजार वोट से आगे चल रही है।
सुभाष चंद्रा - सुपौल
Comments
Post a Comment