पिपरा रोड में खुला जेके टायर और माइक्रोटेक का भव्य शोरूम
पिपरा रोड में खुला जेके टायर और माइक्रोटेक का भव्य शोरूम
सुपौल - सदर बाजार स्थित पिपरा रोड में भव्य शोरूम का सुभारम्भ किया गया। जैशल ऑटोमाइज़ेसन शोरूम के नाम से सुभारम्भ किये गए इस भव्य शोरूम में देश की प्रतिष्ठित कम्पनी जेके टायर , एजसाइड बैटरी और माइक्रोटेक इन्वर्टर की तमाम रेंज मिलेगी। बुधवार को जैशल ऑटो माइजेसन का उदघाटन किया गया। बताया गया कि इसमें जेके टायर, एक्सआइड बैट्री और माइक्रो टेक इन्वर्टर की तमाम रेंज उपलब्ध होगी। इस मौके पर शोरूम के प्रोपराइटर बसंती कुमारी सहित अन्य मौजूद थे। मालूम हो कि इस शोरूम के अलावे उक्त प्रोपराइटर के अन्य संस्थान भी हैं जिसमे मेहर फ्यूल, मेहर फ्यूल मार्ट और मेहर एच पी गैस शामिल है। इस मौके पर मौजूद संस्थान के राजेश कुमार ने बताया कि जैशल ऑटोमाइजेसन जिले का एकलौता शोरूम है जहां एक ही छत के नीचे जेके टायर एक्साइड बैटरी और माइक्रोटेक इन्वर्टर की तमाम रेंज मिलेगी।
सुभाष चंद्रा - सुपौल
Comments
Post a Comment