भाजपा नेता के निधन पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन
भाजपा नेता के निधन पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन
सहरसा - भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्व0 कार्तिक कुमार सिंह के निधन पर जिले के बीजेपी कार्यालय पटुआहा में बीजेपी के जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा में भाजपा विधायक डॉ आलोक रंजन , डॉ राम नरेश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष मदन प्रसाद चौधरी, माधव जी, राजीव रंजन , जिला उपाध्यक्ष शिव भूषण सिंह ,मीरा रंजन, भाजपा जिला महामंत्री श्री कृष्ण झा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, जितेंद्र ना सिंह, राज किशोर झा, रविन्द्र कुमार झा, फूल बाबू, डॉ शशी शेखर सम्राट, ने उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इस आयोजन का संचालन जिला महामंत्री दिनेश यादव के नेतृत्व में हुआ। बीजेपी के जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने बताया कि बीजेपी कार्यालय को बनाने में कार्तिक सिंह का अहम योगदान था वह हमेशा बड़े भाई की तरह साथ निभाते थे। वहीं सभा को संबोधित करते हुए विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहा कि कार्तिक बाबू के नहीं रहने से सहरसा भाजपा कमजोर हुई है यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। इस क्षति की भरपाई नहीं हो सकती है वे कार्यकर्ताओं के हितैषी थे मेरे चुनाव में उनका अहम भूमिका में रहे। इस अवसर पर बीजेपी के मनीष चौधरी, सुमीत सिन्हा, चंदन कुमार ,पन्ना लाल साह ,अभिलाष कुमार, महावीर यादव, रमेश शर्मा आदि लोगों ने भी सभा को संबोधित किया।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment