शहर का व्यस्तम बाजार डीबी रोड को दुकानदार एवं बिजली विभाग ने किया है बाधित
शहर का व्यस्तम बाजार डीबी रोड को दुकानदार एवं बिजली विभाग ने किया है बाधित
SAHARSA - शहर के सबसे व्यस्तम बाजार डीबी रोड दुकानदारों एवं बिजली विभाग के कारण सबसे ज्यादा बाधित है। मालूम हो कि कोशी प्रमंडल मुख्यालय में सहरसा जिले का डीबी सबसे व्यस्तम एवं महत्वपूर्ण बाजार माना जाता है। लेकिन इस बाजार के दुकानदार जितने में दुकान है उससे कहीं ज्यादे में सड़कों पर अपना दुकान लगाते हैं। यही नही पुलिस प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त करने की सूचना देने के बाद भी गुरेज नही आते है। डीबी रोड के किसी दुकानदार को अपने दुकान के आगे पार्किंग जैसी सुविधा नही है। सबसे बड़ी बात यह है की इतने व्यस्तम बाजार में अगर किसी को बाथरूम जाना हो तो मुश्किल जैसे हालात पैदा हो जाते है।
दूसरी जो सबसे बड़ी इस सड़क में बाधा है कि सड़क के बीच में ही बिजली का ट्रांसफार्मर लगा है और जगह- जगह पर बिजली का खंभा है जो बाजारों का और हालात खराब करके रखा है। हालांकि इस का रख रखाव एवं मेन्टेन्स नगर पालिका के जिम्मे है बाबाजूद या तो इसका नजरअंदाज किया जा रहा है अथवा इस शहर को और बाजार को ढोया जा रहा है। इस मसले पर पूर्व जीप सदस्य प्रवीण आंनद ने बताया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के कारण इस रोड का हालत जर्जर है। अगर कल प्रशासन मुस्तेद हो जाये तो दो मिनट में सहरसा को और सहरसा के सड़को को जाम से और अतिक्रमण से मुक्ति मिल जाएगी।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment