किस विधानसभा में किस प्रत्याशी को जनता ने पहनाया सरताज
किस विधानसभा में किस प्रत्याशी को जनता ने पहनाया सरताज
सहरसा - बिहार विधानसभा का परिणाम आने के बाद एनडीए कार्यकर्ता में ख़ुशी का लहर दौड़ गया है। अहले सुबह आठ बजे से शुरू होने वाली गिनती का परिणाम भी लगभग देर रात आठ बजे के आसपास निकला। सहरसा विधानसभा क्षेत्र संख्या - 75 से बीजेपी के आलोक रंजन ने भाड़ी मतों से जीत दर्ज कराया एवं राजद के निकटतम प्रतिद्वंद्वी लभली आनंद को शिकस्त दिया। वहीं सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र संख्या 74 से तीसरी बार जदयू के रत्नेश सादा ने जीत का परचम लहराया एवं कॉंग्रेस के तारणी ऋषिदेव को पराजित किया।
जबकि महिषी विधानसभा क्षेत्र संख्या- 77 से राजद प्रत्याशी गौतम कृष्ण जदयू के गूँजेश्वर साह से महज बहुत कम मतों से पराजित हो गए। हालांकि बिहार में अब तक आये रुझानों के अनुसार राजद सबसे बड़ी पार्टी उभरती हुई नजर आ रही है जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी है। वहीं जदयू इस बार के चुनाव में काफी सिमटती हुई नजर आ रही है। वैसे अभी तक के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार एक बार एनडीए पुनः सरकार बनाने में कामयाब होती दिख रही है।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment