पुलिस द्वारा लगातार दबिश के बाद अपहृत जेई को अपराधी ने छोड़ा

 पुलिस द्वारा लगातार दबिश के बाद अपहृत जेई को अपराधी ने छोड़ा

अपरहण में शामिल एक व्यक्ति हुआ ग्रिफ्तार

SAHARSA - जिले के सौरबाजार प्रखंड अंतर्गत मनरेगा के कनीय अभियंता मुकेश कुमार भारती को अपराधियों ने पुलिस के बढ़ते दबिश के कारण शनिवार को श- कुशल सहरसा रेलवे स्टेशन के समीप छोड़ दिया। मालूम हो कि मनरेगा के जेई मुकेश कुमार भारती को अपराधियों ने 24 नवंबर के शाम में लगभग चार बजे अपहरण कर लिया था। अपहरण के बाद लगातार अपराधी मुकेश के परिवार से अपहरण की राशि का डिमांड कर रहे थे। इधर इस अपहरण की घटना के बाद सहरसा पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने सदर एसडीपीओ संतोष कुमार सहित अन्य तेज तर्रार अधिकारियों की एक विशेष टीम गठित किया। गठित टीम ने खगड़िया जिला के मानसी थाना अंतर्गत रोहियार गाँव निवासी भरत यादव पिता स्व0 हरेराम यादव को ग्रिफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि इनके मोबाइल लोकेशन पर कुछ ट्रेक हुआ जिनके बाद पुलिस ने लगातार अपना दबिश बनाया। पुलिस के लगातार दबिश के बाद घटना में शामिल अपराधियों ने जेई को शकुशल सहरसा  रेलवे स्टेशन के समीप छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल लोगों को चिन्हित कर लिया गया है उनको भी एक से दो दिनों के अंदर ग्रिफ्तार कर लिया जायेगा।

 फिलहाल जो अपराधी पकड़ाया है उनपर दर्जनों प्रथमिकि दर्ज है एवं हाल ही में यह जेल से बाहर आया है। हालांकि पुलिस के दबिश के बाद जेई मुकेश कुमार भारती सुरक्षित घर वापस जरूर आ गया। जबकि इस मामले को लेकर मनरेगा के जेई एवं पीटीए के एक सिस्टमंडल ने जिलाधिकारी कौशल कुमार से भी जेई की बरामदगी का गुहार लगाई थी। जिसमें जिलाधिकारी ने आस्वाशन दिया था जल्द ही जेई की बरामदगी पुलिस द्वारा कर ली जाएगी।

राजीब झा -  सहरसा

Comments

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

Purnia IG IPS Shivdeep Lande resigns