चचेरे भाई का कुदाल से किया निर्मम हत्या।
खेत का मेड़ बनाने के विवाद में एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई का कुदाल से किया निर्मम हत्या।
सुपौल - ललितग्राम ओपी क्षेत्र में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जिसमे एक व्यक्ति ने अपने ही चचेरे भाई को महज खेत का मेड़ बनाने के विवाद में कुदाल से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया है। सनसनीखेज मामला कलागोविंदपुर गांव की है। जहां बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर 40 वर्षीय बुद्धू दास अपने खेत मे मेड बना रहा था। उसी दौरान उसके चचेरे भाई अनिल दास व अन्य वहां पहुंच गए , दोनो में काफी देर तक विवाद चला इस विच आक्रोशित अनिल यादव ने मौका पाकर पीछे से बुद्धू दास पर कुदाल से कातिलाना हमला कर दिया , जिससे बुद्धू यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। हत्यारोपी घटना के बाद फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी शुरू कर दी है। मौके पर मौजूद ललितग्राम ओपी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेज मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
सुभाष चंद्रा - सुपौल
Comments
Post a Comment