शांतिपूर्ण चुनाव के बीच अपराधी ने युवक का मारी गोली
शांतिपूर्ण चुनाव के बीच अपराधी ने युवक का मारी गोली
SAHARSA - शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसई चौक के पास अज्ञात अपराधियों से मंटू यादव नामक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार सिसई से सिहौल जाने वाली पथ एवं मंडन भारती कृषि कॉलेज जाने वाली चौक के पास मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात अपराधी ने सिसई निवासी महादेव यादव के पुत्र मंटू को गोली मारकर जख्मी कर दिया।
घटना के बाद गाड़ी पर लगा खून का धब्बा
जिस जगह मंटू को गोली मारी गयी उससे महज सौ मीटर की दूरी पर उच्य विद्यालय सिसई में मतदान हो रहा था। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के पीछे आपसी रंजिश बताया जा रहा है। युवक अकेले अपने यामहा मोटरसाइकिल बीआर उन्नीस बी पच्चीस दस से अपने घर से निकल कर सिहौल के तरफ जा रहा था। घटना के तुरंत बाद सदर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी और सघन छापेमारी शुरू कर दिया है।
राजीब झा / सहरसा
Comments
Post a Comment