अल्हुआ, सुथनी, आदी , हल्दी , सेव, अनार सब छठी मैया को है पसंद
अल्हुआ, सुथनी, आदी , हल्दी , सेव, अनार सब छठी मैया को है पसंद
कल छठी मैया को दिया जाएगा संध्या अर्घ
SAHARSA - कल शाम में छठी मैया को शाम का अर्घ दिया जाएगा जिसको लेकर छठ व्रतियों ने लगभग सारी तैयारी पूरी कर लिया है। लोकआस्था के इस महापर्व को लेकर सभी तरफ जहां बधाई मिल रहा है वहीं पिछले वर्ष देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि मेरा भारत देश ऐसा है जहां उगते हुए सूरज को ही नही डूबते हुए सूरज को भी लोग प्रणाम करते हैं। छठी पर्व ऐसा है जिसपर भाड़ी आस्था उमड़ी पड़ी रहती है।
पहले कद्दू भात , फिर खरना एवं उनके बाद संध्या अर्घ और फिर सुबह का अर्घ दिया जाता है। छठी मैया के डाली में लोग अल्हुआ , सुथनी , बैंगन , मूली , नारियल , टाव निम्बू , सिंघाड़ा , गन्ना, सेव , संतरा , ठकुआ सहित अनगिनत चीज चढ़ाते है। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा पूरा चाक चौबंद व्यवस्था रहता है जबकि ग्रामीण इलाकों में अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष की पूरी मुस्तेदी रहती है। जिले के सभी घाटों की सफाई हो चुकी है आज लोकआस्था की पहली अर्घ देर शाम छठी मैया को दिया जाएगा।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment