बढ़ती ठंड के कारण बाजारों में सजी गर्म कंबल , जाजीम की दुकान
बढ़ती ठंड के कारण बाजारों में सजी गर्म कंबल , जाजीम की दुकान
SAHARSA - ठंड का प्रकोप जैसे बढ़ता जा रहा है वैसे ही गर्म कपड़ों की दुकान सजती जा रही है। जिले के महिला कॉलेज , आयुक्त कार्यालय गेट एवं पंचवटी चौक पर बाहर से आये दुकानदार द्वारा विभिन्न तरहों के गर्म कंबल सहित अन्य समान बेचा जा रहा है। मुरादाबाद से करोबार करने आये कंबल व्यवसाई इबले ने बताया कि बाजारों के अपेक्षा हमारे यहां कंबल , तकिया आदि सस्ता दिया जाता है। उन्होंने बताया कि ठंड जैसे बढ़ता है समानों की विक्री भी थोड़ी बढ़ जाती है। इबले ने जानकारी दिया कि हमारे यहां कंबल वजन के हिसाब से दिया जाता है। हमलोग तीन तरह का कंबल बेचते है जिसमें एक तीन सौ रुपये , तीन सौ तीस रुपये एवं तीन सौ पचास रुपये का है। सभी कंबल वजन के हिसाब से दिया जाता है। दरी , चादर , जाजीम आदि भी ठंड में हमारे सभी स्टाल पर मिल जाता है। वैसे ठंड को लेकर शहर के सभी दुकानदार , मॉल आदि में भी जमकर खरीदारी शुरू हो गयी है। लेकिन बड़े दुकानदारों के अपेक्षा यह दुकान गरीब तबके के लिए वरदान साबित हो रहा है।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment