पंचगछिया उप डाकघर बजा रही है खतरे की घंटी
पंचगछिया उप डाकघर बजा रही है खतरे की घंटी
चार प्रखंड के कई पंचायत में यहां से जाता है डाक
SAHARSA - जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत पंचगछिया उप डाकघर का हालत जर्जर है और यह भवन खतरे की घंटी बजा रही है। जानकारी के अनुसार इस उप डाकघर में 19 शाखा डाकघर है और चार प्रखंड के कई पंचायत में यहां से डाक जाता है। पंचगछिया उप डाकघर के कर्मियों ने बताया कि मधेपुरा जिले के घेलाढ़ एवं गम्हरिया और सहरसा जिले के कहरा व सत्तारकटैया का इस उप डाकघर में शामिल है।
उन्होंने बताया कि शामिल पंचायतों में घेलाढ़ , जिबछपुर , चिकनी फुलकाहा , श्री नगर , चित्ती , भतरंधा , सत्तर , नंदलाली , मेनहा , खादीपुर , बिजलपुर , पुरोशतम पुर , ब्रह्शेर , मंझौल , बिहरा , सिहौल , बारा एवं रहुआ तुलसियाही शामिल है। जबकि यहां पहले से डाक सहायक 03 , डाक वितरक 03 एवं डाक वाहक 01 था लेकिन लंबे समय से डाक सहायक और डाक वितरक का पद रिक्त है। पंचगछिया उप डाकघर में लगभग 60 से 70 हजार विभिन्न तरहों का खाता संचालित है। अब सवाल उठता है जहां इतना खाताधारकों का खाता संचालित है वहां का भवन अगर जर्जर रहेगा तो खाताधारकों का किया होगा। हालांकि इस मामले को लेकर डाक अधीक्षक दिलीप कुमार दास ने बताया कि संज्ञान में मामला आया है। वहां के भवन रिपयरिंग को लेकर विभाग को वर्षों पहले लिखा गया था। पुनः रिमांडर नही किया गया है। ऊपर से यह कार्य होता है पुनः वहां के विषय में पत्र आगे अग्रसरित किया जाएगा। वैसे जो समस्या है उनको भरसक दूर करने का प्रयास किया जायेगा।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment