बीजेपी के आलोक एवं जदयू के गूँजेश्वर को लोगों ने दी बधाई
बीजेपी के आलोक एवं जदयू के गूँजेश्वर को लोगों ने दी बधाई
सहरसा विधानसभा सीट से आलोक रंजन की जीत के बाद उनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वही महिषी विधानसभा से जदयू प्रत्याशी गूँजेश्वर साह को भी लोग जीत की लगातार बधाई दे रहे है। मालूम हो कि इस बार कांटे की टक्कर में महिषी विधानसभा से गूँजेश्वर साह जीते है। वहीं बहुत कम मतों से राजद के गौतम कृष्ण की हार हुई है। जबकि सहरसा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी आलोक रंजन काफी मतों से राजद के लभली आनंद को पराजित कर सहरसा में अपना कमल खिलाया है। इन प्रत्याशियों के जीत पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह , शिवभूषण सिंह , पंकज ठाकुर , पंकज पाठक , मनोरंजन चौधरी , बीजेपी सत्तरकटैया के मंडल अध्यक्ष अभिषेक पांडेय सहित सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता ने बधाई दिया है।
वही महिषी से जितने वाले जदयू विधायक गूँजेश्वर साह को सत्तरकटैया के प्रखंड जदयू अध्यक्ष उपेंद्र दास , रंजीत मुखिया , मुखिया सुरेश चौधरी , मनोज दत्ता , रंजीत महतो , भीम नरायन महतो , नितेंद्र वर्मा , सुधांशु शेखर , शैलेन्द्र मोहन भारती , मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार , राजू सिंह आदि ने बधाई दिया है।
राजीब झा - सहरसा
धन्यवाद
ReplyDelete