जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं ने किसको चुना अपना अध्यक्ष व कोन बने सचिव

जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं ने किसको चुना अपना अध्यक्ष व कोन बने सचिव

SAHARSA - जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत साक्षरता भवन में गुरुवार को जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा एक बैठक आहूत की गई। बैठक में जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं ने सर्वसम्मति से बिजलपुर के पदमपुर निवासी मुकेश कुमार को अपने संघ का अध्यक्ष चयन किया। वहीं पटोरी के बेचन कुमार राम को डीलर संघ का उपाध्यक्ष एवं सत्तर निवासी विजय को सचिव के रूप में प्रखंड के सभी डीलर ने चुना। इसी कड़ी में संघ ने शाहपुर निवासी रजनीश रंजन को कोषाध्यक्ष एवं सुभाषचंद्र को उप सचिव के रूप में चयन किया। 09 लोगों का सदस्य के रूप में संघ ने नाम दिया जिनपर सर्वसम्मति से सभी डीलरों ने समर्थन दे दिया। नव नियुक्त जनवितरण प्रणाली संघ के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के हक के लिए जहां तक होगा आवाज उठाऊंगा। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की कोई परेशानी अगर किसी डीलर को होगी तो नव नियुक्त संगठन उनके साथ रहेगा। इस अवसर पर अंजय यादव , शुशील यादव , पवन झा , राजीव वत्स , संजय कुमार , गुड्डू कुमार , हीरा यादव , राजेश कुमार राहुल , पंकज कुमार सहित दर्जनों जनवितरण प्रणाली विक्रेता मौजूद थे।

राजीब झा -  सहरसा


Comments

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

Purnia IG IPS Shivdeep Lande resigns