गैस रिसाव के कारण लगी आग में इकतीस दुकान जलकर राख
गैस रिसाव के कारण लगी आग में इकतीस दुकान जलकर राख
सहरसा - जिले के महिषी प्रखंड अंतर्गत बलुआहा पुल के समीप इकतीस दुकान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार बलुआहा पुल के समीप किसी दुकानदार के दुकान में बुधवार की देर रात लगभग तीन बजे गैस रिसाव से आग लग गयी। जैसे ही आग बढ़ना शुरू हुआ देखते देखते चौक पर स्थित लगभग 31 दुकान जलकर राख हो गया।
हालांकि घटना के समय अग्निशमन विभाग को सूचना दिया गया लेकिन जब तक गाड़ी वहां पहुँचता तबतक वहां के लोगों ने आग पर खुद से काबू पा लिया। एक अनुमान के अनुसार वहां के दुकानदारों को कई लाखों की क्षति हुई है। घटना स्थल पर महिषी प्रखंड के अंचलाधिकारी जय नंदन सिंह ने जायजा लिया और लोगों को उचित मुआवजा देने का संकेत दिया। अब सवाल उठता है जिस दुकान में आग लगी और उस में जो गैस सिलेंडर उपयोग हो रहा था वह कैसा गैस सिलेंडर था। अधिकतर दुकानों में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग होता है और इस माध्यम से गैस का कालाबजारी होता है। वैसे जब इस मामले की जांच होगी जब पता चलेगा कि आग की लपेट कहाँ से शुरू हुआ और कैसे इतने दुकान में आग लगी। फिलहाल जितने दुकानों में आग लगी उससे दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ है।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment