सातवीं बार बिहार का बागडोर नीतीश कुमार के हाथ

 सातवीं बार बिहार का बागडोर नीतीश कुमार के हाथ

नीतीश कुमार सहित 15 मंत्री को राज्यपाल ने दिलाया शपथ

पटना -  नीतीश कुमार ने सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में आज शपत ले लिया। बीते कल एनडीए घटक दलों के साथ एक बैठक हुई और बैठक में एक बार फिर एनडीए के घटक दलों ने नीतीश कुमार पर भरोसा जताया और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनने का आग्रह किया। 

वहीं इस बार उप मुख्यमंत्री से शुशील मोदी का पत्ता फिलहाल साफ हो गया। मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार (जदयू) को मात्र 43 सीट , (बीजेपी) को 74 एवं (भीआईपी) को चार व जीतन राम मांझी के पार्टी (हम)  को मात्र 04 सीट प्राप्त हुआ है। वहीं पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के पुत्र जो निर्दलीय जीत कर आये है वह भी जदयू को समर्थन दे दिए। कुल मिलाकर एनडीए गठबंधन को 126 सीट प्राप्त हुआ। बिहार के राज्यपाल फागु चौहान ने नीतीश कुमार सहित 15 लोगों का आज शपथ दिलाया। जिसमें दो उप मुख्यमंत्री भी शामिल है। जिन लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है उसमें तारकिशोर प्रसाद , रेणु देवी , मंगल पांडेय , अमरेंद्र प्रसाद सिंह , रामप्रीत पासवान , जीवेश मिश्रा , रामसूरत राय , विजेंद्र प्रसाद यादव , विजय कुमार चौधरी , अशोक चौधरी , मेवालाल चौधरी , शीला मंडल , मुकेश सहनी एवं संतोष मांझी शामिल है। हालांकि सरकार तो बन गया लेकिन विपक्ष सरकार बनते ही हमलावर हो गयी है। हालांकि लंबे समय के बाद ऐसा लग रहा है कि सरकार बिहार में चलेगी लेकिन इनका पूर्ण बागडोर केंद्र में होगा। अब एनडीए अपने किये वायदे के अनुरूप कितना खड़ा उतरता है ये तो वक़्त ही बतायेगा।

अमलेश आनंद -  पटना

Comments

  1. कोशी की खबर कोशी जोन पॉर्टल पर तेज और सटीकता की पहचान है।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

Purnia IG IPS Shivdeep Lande resigns