अहले सुबह 12 वीं की छात्र को मारी गोली
अहले सुबह 12 वीं की छात्र को मारी गोली
सहरसा - सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत तिरंगा चौक के समीप दीपक कुमार नामक 12वीं की छात्र को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। हालांकि घटना के तुरंत बाद युवक को निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया जहां वह सुरक्षित बताया जा रहा है। घायल दीपक के भाई आदित्य की माने तो सुबह दीपक कुमार कोचिंग जा रहा था तभी एक युवक आया और आँख मिलाने के छोटी सी विवाद में मारपीट करने लगा जिसके बाद हथियार निकाला और फायरिंग करने लगा किसी तरह जान बचा कर भाग गये जिसके बाद मेरे भाई को गोली मार दिया गया। हालांकि सदर थाना पुलिस घटना के तुरंत बाद घटना स्थल पर पहुँच गयी।
सुशील कुमार (एएसआई सदर थाना सहरसा)
जिस तरह एक से एक कांड का उद्भेदन हो रहा है उससे यही प्रतीत होता है यह घटना को अंजाम देने वाला भी जल्द पुलिस के गिरफ्त में आ जायेगा।
Rajeev jha - saharsa
Comments
Post a Comment