परमहंस गोस्वामी लक्ष्मीनाथ के 227 वें अवतरण दिवस पर निकाली गई भव्य रथ यात्रा
परमहंस गोस्वामी लक्ष्मीनाथ के 227 वें अवतरण दिवस पर निकाली गई भव्य रथ यात्रा
सुपौल - सदर प्रखंड के परसरमा गांव में संत बाबा परमहंस गोस्वामी लक्ष्मीनाथ के 227 वें अवतरण दिवस के अवसर पर भव्य रथ यात्रा निकाला गया जिसमे बड़ी संख्या में घुड़सवार भी शामिल हुए। रथ यात्रा परसरमा स्थित बाबा जी कुटी से बल्हा, सोल्हनी, नुनुपट्टी, सुखुपर, कर्णपुर, मल्हनी, सिमरा, जगतपुर, बरुआरी, बरेल, परसौनी,आदि गाँव होते हुए पुनः बाबाजी कुटी पहुँच कर रथ यात्रा सम्प्पन हुआ। बताया गया कि उसके बाद संध्या 5 बजे से रात के 11 बजे तक भजन एवं जागरण का आयोजन किया गया है। वहीं संध्या 6 बजे 5100 दीप प्रज्वलित किया जाएगा, इस पूरे कार्यक्रम में पिपरा विधायक रामविलास कामत, मुखिया प्रवीण कुमार सिंह गुंजन,व्यवस्थापक बौआ झा, सरपंच सुमन झा, कलानंद झा के अलावे हजारो की संख्या में श्रद्धालु ने भाग लिया।
सुभाष चंद्रा, सुपौल
Comments
Post a Comment