किसान आंदोलन के समर्थन में कल होगा विशाल धरना प्रदर्शन - महागठबंधन
किसान आंदोलन के समर्थन में कल होगा विशाल धरना प्रदर्शन - महागठबंधन
सहरसा - किसान आंदोलन के समर्थन में कल रोज सोमवार 14 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर महागठबंधन के द्वारा विशाल धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। इस धरना प्रदर्शन को लेकर महागठबंधन के सभी घटक दलों ने एक बैठक शिवपुरी में राजद जिलाध्यक्ष मो. ताहिर की अध्यक्षता में किया। बैठक में किसान आंदोलन के समर्थन में राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन पर विचार करते हुए निर्णय लिया गया कि तीनों कृषि बिल के खिलाफ सहरसा स्टेडियम में सुबह से ही किसानों की गोलबंदी की जाय तथा वही धरना के उपरांत ज़िला मुख्यलय पर प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में वक्ताओं ने केंद्र सरकार के कृषि बिल एवं किसान आंदोलन के माँगो को नहीं मानने, किसानों पर बर्बरतापूर्ण जुल्म ढाहे जाने के खिलाफ घोर निंदा किया। वहीं तीनों बिल वापस लेने की माँग किया। बैठक में आंदोलन में शहीद हुए किसानों के प्रति गहरी संवेदना के साथ एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धाजली अर्पित किया गया । बैठक में सीपीएम ज़िला सचिव रंधीर कुमार,सीपीआई माले ज़िला सचिव ललन यादव,निर्माण मजदूर यूनियन जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव, सीपीआई सहायक ज़िला सचिव परमानंद ठाकुर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विद्यानंद मिश्र, राजद सत्तर कटैया प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव, मनमोहन यादव, भूपेंद्र यादव, महेश्वरी यादव,शंकर कु शशि,मो. कुद्दुस,मंटू यादव,प्रमोद साह,माले के कुंदन कुमार आदि नेताओं ने भाग लिया।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment