अतिक्रमण को लेकर अधिकारियों ने चलाया अभियान
अतिक्रमण को लेकर अधिकारियों ने चलाया अभियान
सुपौल - सदर बाजार में बढ़ती सड़क जाम की समस्या को लेकर जिला प्रशासन एसडीओ और एसडीपीओ के नेतृत्व में सड़क पर उतर कर अतिक्रमण हटाने की दिशा में पहल की गई। जिसमें अतिक्रमणकारियों के लिए ऑन द स्पॉट फाइन काटना शुरू कर दिया है। इस दौरान सदर बाजार के हुसैन चौक से एसडीओ, एसडीपीओ, सीओ, सदर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ सड़क पर उतर कर जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया है। जिसमें ना केवल अतिक्रमण हटाया बल्कि सड़क किनारे नाला पर लगे दुकानदारों का ऑन द स्पॉट फाइन भी काटा गया। प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने की दिशा में किये गए इस पहल से हड़कंप व्याप्त है। एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि जाम की समस्या को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है और इसी कड़ी में आज से सुपौल बाजार में नियमित रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा।
सुभाष चंद्रा - सुपौल
Comments
Post a Comment