जमीन विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या
जमीन विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या
सुपौल - जिले के बलुआ बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर पंचायत में जमीनी विवाद में एक बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वही इस घटना में 03 लोग के घायल होने की भी सूचना है। मिली जानकारी के अनुसार विशनपुर वार्ड 01 निवासी 55 वर्षीय तारानंद मिश्र का पूर्व से अपने पड़ोस के ही धीरेंद्र मिश्र के साथ 2 एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिसको लेकर पूर्व में भी कई बार दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटनाएं हुई है एवं बलुआ वाले थाने में पहले से ही मुकदमा भी दर्ज है। भूमि विवाद का मामला कोर्ट में लंबित है। जानकारी मिली है कि कुछ दिन पूर्व ही हाईकोर्ट ने पूरे घटनाक्रम को लेकर स्टे ऑर्डर लगाया था। मृतक के परिजनों के अनुसार आरोपी धीरेंन्द्र मिश्रा के द्वारा बाहर से गुंडे मांगाकर जमीन को जोतने का प्रयास किया जा रहा था।जिसका विरोध करने पर बाहर से आए गुंडों की मदद से तारानंद मिश्र का पीट पीटकर खेत में ही हत्या कर दी गई एवं उनके भाई ललित मिश्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
रामानंद कौशल, डीएसपी, बीरपुर
सुभाष चंद्रा - सुपौल
Comments
Post a Comment