कोरोना काल में आरटीपीएस सेंटर पर उमड़ रही भीड़, प्रशासन बेखबर
कोरोना काल में आरटीपीएस सेंटर पर उमड़ रही भीड़, प्रशासन बेखबर
सुपौल - जिले के तमाम प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस सेंटरों में एक बार फिर आवासीय बनाने और राशन कार्ड का फॉर्म जमा करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। बाबजूद इसके प्रसाशन द्वारा इस दिशा में कोई पहल नहीं किया जा रहा है जिससे कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है।विभागीय सूत्रों की माने तो फिर एक बार राशन कार्ड बनाने के लिए फॉर्म जमा करवाये जा रहे हैं। जिसके चलते दूर दराज से लोग बड़ी संख्यां में पहुंच आवासीय बना रहे हैं और राशन कार्ड का फॉर्म भरकर जमा किया जा रहा है।
मनीष कुमार, सदर एसडीओ
खास बात ये है कि इसमें बड़ी संख्यां में महिलाएं रहती है। इसके चलते आरटीपीएस काउंटर पर लंबी लंबी लाइन लग जाती है। जहां न तो सोसल डिस्टेंस का पालन करवाया जाता है और न ही मास्क का उपयोग करवाया जाता है। खास बात ये है कि अंचल और प्रखंड कार्यालय के बगल में होने के बाबजूद न तो इस दिशा में पहल की जाती है और न ही प्रशासन द्वारा इस दिशा में दिशा निर्देश दिया जाता है। ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है। हालांकि इस बाबत सदर एसडीओ से बताया कि इस दिशा में पहल शुरू की गई है। ताकि भीड़ कम से कम लग सके।
सुभाष चंद्रा - सुपौल
Comments
Post a Comment