किस जगह को मिली नगर परिषद की स्वीकृति
किस जगह को मिली नगर परिषद की स्वीकृति
सहरसा - आगामी वर्ष 2021 में होने वाले पंचायती राज चुनाव से पहले सरकार ने कई नगर पंचायत को नगर परिषद तो कई नगर परिषद को नगर निगम का दर्जा जनसंख्या के आधार पर दिया है। एक प्राप्त प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सहरसा में एक नगर परिषद की बढ़ोतरी हुई है और चार नए नगर पंचायत को स्वीकृति मिली है। जिले में सहरसा पूर्व से नगर परिषद था अब सिमरीबख्तियारपुर को भी नगर परिषद का दर्जा दे दिया गया। जबकि जिले के सौरबाजार , सोनवर्षा , नोहट्टा एवं बनगाँव को नगर पंचायत का दर्जा सरकार ने दिया है। अब सवाल उठता है कि इन सब को तो सरकार ने नगर परिषद एवं नगर पंचायत का दर्जा दे दिया है। लेकिन सरकार की तमाम सुविधा इन को मिलता है या नही ये तो वक़्त ही बतायेगा।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment