पांच अफगानिस्तान के नागरिक को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार

 पांच अफगानिस्तान के नागरिक को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार



घुसपैठ पर बिहार पुलिस की पैनी नजर

कटिहार - कटिहार पुलिस ने अफगानिस्तान मूल के 5 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले को लेकर लेकर पुलिस ने 5 अफगानी समेत 07 लोगों पर प्रथमिकि भी दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए सभी नागरिक अफगानिस्तान के सारण प्रान्त पकतिका के रहने वाले बताये जाते हैं। इस मामले को लेकर जानकारी देते हुए कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि ये लोग कई वर्षों से टूरिस्ट और मेडिकल वीजा के आधार पर कटिहार नगर थाना क्षेत्र के चौधरी मोहल्ला में मोहम्मद मुनाजिर के घर में किराए पर रह रहे थे। पुलिस को स्पेशल ब्रांच द्वारा सूचना दिए जाने के बाद छापेमारी कर इन पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, इस दौरान एक शख्स फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अफगान नागरिकों की पहचान मोहम्मद दाऊद, कामरान उर्फ राजा खान, फजल मोहम्मद उर्फ समुद खान, मोहम्मद रजा खान, गुलाम मोहम्मद (पांचों अफगानिस्तान के मूल निवासी हैं) की गई है। इन लोगों ने भारत में रहने के दौरान किशनगंज, कोलकाता और दरभंगा जिले से जुड़े हुए नागरिकता प्रमाण पत्र बना लिए थे, जो पूरी तरह से फर्जी है। इसके अलावा इन लोगों के पास से भारत का ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट से जुड़े कागजात, 5 लाख रुपए, 15 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। साथ ही लगभग एक करोड़ रुपए के लेनदेन के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। इन लोगों के पास से कटिहार चौधरी मोहल्ले का आवास प्रमाण पत्र भी बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक के मानें तो कागजातों को बनाने में मकान मालिक मुनाजिर हुसैन के संलिप्ता की बात भी सामने आई है।

अमलेश आनंद -  पटना

Comments

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

Purnia IG IPS Shivdeep Lande resigns