भोजपुरी जगत के व्यस्त अभिनेत्रियों में शामिल हुईं मधु सिंह राजपूत

 भोजपुरी जगत के व्यस्त अभिनेत्रियों में शामिल हुईं मधु सिंह राजपूत

पटना - मधु सिंह राजपूत आज की तारीख में भोजपुरी की व्यस्त अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनके कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स हैं और वह कई की शूटिंग कर रही हैं। भोजपुरी स्टार रितेश पांडे की बहुत बड़ी फैन मधु सिंह राजपूत की पहली फिल्म रितेश पांडे के साथ ही थी जिसका नाम था 'किस में कितना है दम'। फिल्म के निर्देशक चन्दन सिंह थे। उसके बाद से अब तक बहुत सारी फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। अभी हाल ही में निर्देशक मिथिलेश अविनाश की फिल्म 'दूल्हा बिकता है' में एक्ट्रेस मधु सिंह राजपूत एक बहुत ही अहम रोल कर रही हैं, जिसमें उनके हीरो अक्षय यादव हैं। हाल ही में इस फ़िल्म की शूटिंग विध्यांचल में पूरी की है। गौरतलब है कि अम्बेडकर नगर, उत्तर प्रदेश की रहने वाली मधु सिंह राजपूत को पहला काम फेसबुक की वजह से मिला। बचपन से ही फिल्मो में एक्टिंग का बहुत शौक रखने वाली मधु सिंह ने पहली भोजपुरी फ़िल्म किस में कितना है दम से लेकर अब तक मधु सिंह राजपूत ने परिवार के बाबू, संगम रिश्तों का, निरहुआ बना बाजीगर, वांटेड, मजनुआ, शुद्र द रक्षक, जंग, पिस्टल पाण्डेय, दूल्हा बिकता है जैसी कई फिल्मे की हैं। मधु सिंह राजपूत अब तक रितेश पांडे, राकेश मिश्रा, प्रमोद प्रेमी यादव, समर सिंह जैसे स्टार के साथ फिल्मे कर चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि मधु सिंह राजपूत अपने अब तक के फ़िल्मी सफ़र से बहुत खुश हैं। इंडस्ट्री मे काम करते करते उन्होंने बहुत कुछ सीख लिया है। वे फिल्म इंडस्ट्री को अपनी दूसरी फैमिली समझती हैं।

अमलेश आनंद -  पटना

Comments

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

Purnia IG IPS Shivdeep Lande resigns