सीएसपी संचालक से दो लाख की लुट

 सीएसपी संचालक से दो लाख की लुट 

भागते समय अपराधी ने कई राउंड फायरिंग किया गोली

सुपौल - सोमवार की देर संध्या पिपरा थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार में एसबीआई बैंक की पिपरा शाखा के समीप सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये लूटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित सीएसपी संचालक रितेश रंजन ने बताया कि बाइक पर सवार हथियार लैश दो अपराधियों ने उनसे रुपये लूट कर फरार हो गया। पीड़ित सीएसपी संचालक रितेश रंजन ने ये भी बताया कि अपराधी तीन चार राउंड गोली भी चलाया, उन्होंने बताया कि पिपरा बाजार स्थित एसबीआई की शाखा से वे दो लाख रुपया निकासी कर अपने सीएसपी केंद्र आ रहे थे। उसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। मालूम हो कि एसबीआई की शाखा से चंद कदम दूरी पर ही सीएसपी केंद्र भी है। पैसे लेकर सीएसपी संचालक सीएसपी केंद्र जा रहे थे इसी दरम्यान ये घटना घटी है। जानकारी मिली है कि अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपने हथियार से फायरिंग भी किया जिससे आसपास के लोगों में दहशत का आलम वयाप्त हो जाय। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पिपरा पुलिस स्थल पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश भी घटना स्थल पर पहुंच सीएसपी केंद्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं ताकि अपराधियों की पहचान हो सके।

सुभाष चंद्रा -  सुपौल

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

Purnia IG IPS Shivdeep Lande resigns