डीएम एसपी ने लिया तटबंध के अंदर का जायजा
डीएम एसपी ने लिया तटबंध के अंदर का जायजा
ग्रामीणों के साथ किया बैठक बताया हर समस्या का होगा समाधान
सुपौल - कोसी नदी के कारण तटबंध के अंदर रह रहे लोगों की जिंदगी साल में चार पांच महीने बदहाल रहती है। बाढ़ अवधि के दौरान तटबंध के अंदर के लोगो की जिंदगी नारकीय हो जाती है। लेकिन अब इस बात को लेकर जिला प्रशासन सजग हुई है। और अंदर बसे लोगों को मूलभूत सुविधाएं कैसे पहुंचे इसके लिए कवायद शुरू कर दिया है। यही वजह है कि तटबंध के अंदर स्थिति सामान्य करने को लेकर विभागीय पहल शुरू की जा रही है। ताकि अंदर बसने वाले लोगों को भी स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क,सुद्ध पेय जल,बिजली सहित मूलभूत सुविधाएं मिल सके। इसी के मद्देनजर डीएम महेंद्र कुमार, एसपी मनोज कुमार सहित स्थानीय प्रशासन रविवार को कोसी तटबंध के अंदर बसे मरौना प्रखंड के खुखनाहा गांव वार्ड 15 पहुंचे। इस मौके पर जिला प्रशासन के द्वारा संयुक रूप से कोसी के अंदर बसे लोगों की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों के साथ नदी किनारे ही एक समीक्षा बैठक की।जिसके बाद डीएम महेंद्र कुमार ने लोगों को तटबंध के अंदर विशेष उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने का आस्वासन भी दिया। बैठक में स्थानीय लोगों ने खुलकर अपनी समस्याओं को जिला प्रशासन से साझा किया।
लोगो ने कहा कि जिस समय तटबन्ध का निर्माण हुआ उस समय सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया था कि कोसी तटबंध के अंदर बसे लोगो को मालगुजारी नही लगेगा। बाबजूद सौ रुपये प्रति बिगहा कोशी के बीच बसे लोगो से मालगुजारी लिया जा रहा है। जबकि कोसी से बाहर बसे लोगो से भी उतना ही मालगुजारी ली जा रही है। वहीं कुछ लोगों ने शिक्षा ,स्वास्थ्य को लेकर भी सुविधाएं दुरुस्त करने की मांग की, कहा कि खास कर बाढ़ के समय यहां अगर किसी की बहू या बेटी बीमार हो जाती है तो उसे इलाज नही हो पाता है। साथ ही सरकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रस्टाचार को लेकर भी लोगों ने शिकायत किया। अपने संबोधन में एसपी मनोज कुमार ने कहा एक दिन ऐसा समय आएगा जो बाहर वाले सोचेंगे कि कोशी वाले बड़े नसीब वाले होते है। लोगों के मांगो और सुझावों का जबाब देते हुए डी एम ने कहा कि यहां के एक वार्ड नदी के कारण कई भागों में विभक्त है ऐसे में हर वार्ड में विद्यालय खोलना सम्भव नही है। स्कूल खोल भी दिया गया तो यहां शिक्षक का अभाव है। दूसरी बात चिकित्सा के बारे बताया जब तक यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का व्यवस्था नही हो जाता है। मरौना चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी के पासवान ए एनम की व्यवस्था कर प्रत्येक वार्डो में टीकाकरण व दवाई का व्यवस्था करना सुनिश्ति करेंगे। पेय जल के बारे में बताया कोसी की दिशा हर साल बदलती है। ऐसे में लोगों को चाहिये कि वे लोग वैसे जगह चयन करेंगे जहां स्वच्छ पेय के लिए उपकरण लगाया जा सके। जिला प्रशासन के इस पहल से स्थानीय लोग खुश नजर आए और उन्हें नई उम्मीद भी जगी है।
सुभाष चंद्रा - सुपौल
Comments
Post a Comment