आगामी पंचायतीराज चुनाव को लेकर शोशल मीडिया पर एक्टिव हुए जनप्रतिधि
आगामी पंचायतीराज चुनाव को लेकर शोशल मीडिया पर एक्टिव हुए जनप्रतिधि
सहरसा - आगामी पंचायतीराज चुनाव को लेकर शोशल मीडिया पर चुनाव लड़ने वाले जनप्रतिधि एक्टिव होने लगे है। मालूम हो कि वर्ष 2021 में अप्रैल के आसपास पंचायत चुनाव , चुनाव आयोग के दिशा निर्देश में होगा। लेकिन चुनाव होने से पहले जनप्रतिधि शोशल मीडिया पर एक्टिव हो गये है। हालांकि अब के चुनाव में जो चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी है वह अगर शोशल मीडिया पर एक्टिव नही होगें तो आम आवम के नजरों में आसानी से नही पहुँच पायेगें। वैसे जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत भेलवा पंचायत के निकटम प्रतिद्वंद्वी मुखिया अंजय कुमार को ग्रामीणों का पूरा सहयोग व शोशल मीडिया पर बेहतर लाईक और अग्रिम जीत की बधाई कॉमेंट बॉक्स में मिल रहा है। लेकिन जब चुनाव होगा और चुनाव का परिणाम बाहर आएगा तब ही पता चलेगा जनता किसको चुनती है। वैसे चुनाव वर्ष 2021 में अप्रैल के आसपास होगा जब तक चुनाव आयोग पंचायती राज चुनाव की घोषणा नही करेगी।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment