अपने ही घर में कैद हुए पूरा परिवार
अपने ही घर में कैद हुए पूरा परिवार
सहरसा - जिले के सबसे व्यस्तम इलाका डीबी रोड स्थित राजदरबार गली में एक परिवार अपने ही घर में कैद हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार जो परिवार घर में कैद है उनको घर से बाहर निकलने के लिए किसी तरह का कोई रास्ता उपलब्ध नही है। मजबूरन परिवार के लोग दूसरों की जमीन से बांस की सीढ़ी के माध्यम से घर जाते है एवं घर से बाहर निकलते हैं।
यहीं नही देर शाम होने से पहले सभी लोग घर पहुँच जाते है। कैद परिवार दिलीप केशरी ने बताया कि घर से बाहर निकलें इनके लिए सभी जगह चक्कर लगा लिए कहीं से कोई सहायता प्राप्त नही हुआ। दबंगों के दबंगई से परेशान है और अब भी जिला प्रशासन से उम्मीद लगाएं बैठें है कि कहीं कोई रास्ता निकाल दे जो घर से बाहर निकल सकें। परिवार वालों की माने तो 06 फिट सरकारी रास्ता है लेकिन उनको दबंग ने बंद कर दिया है।
संभुनाथ झा - सदर एसडीओ सहरसा
इस मामले को लेकर सदर एसडीओ संभुनाथ झा ने भी बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी। इस मामले में जांच का आदेश दिया गया है।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment