मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव ने किसको दिया सांत्वना

 मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव ने किसको दिया सांत्वना 


जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत पटोरी गाँव निवासी संत प्रदुमन राय के निधन उपरांत रविवार को मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया। जानकारी हो कि संत प्रदुमन राय की मृत्यु 103 वर्ष की अवस्था में हुई। उन्होंने अपने जीबन काल में कई संत तैयार किया और आखड़ी दिनों तक भगवान को भजते रहे। उनके निधन उपरांत उनके भतीजा ललन राय ने उनको मुखाग्नि दिया। संत को कोई अपना संतान नही था और उनका सारा देखरेख भतीजा ललन राय पोता चंदन , पंकज सहित परिवार के लोग करते थे। उनके बेहतर देखभाल के नतीजा था कि उनकी मौत 103 वर्ष की अवस्था में हुई। इस अवसर पर ग्रामीण लालेश्वर राय , मोहम्द उस्मान , मोहम्द लुकमान , रामजी महतो , भुवनेशर राय , नीतीश राय , अखलेश राय आदि लोग उपस्थित थे।

राजीब झा -  सहरसा

Comments

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

Purnia IG IPS Shivdeep Lande resigns