सुपौल पुलिस को खुली चुनोती वार्ड पार्षद के पति की गोली मारकर हत्या
सुपौल पुलिस को खुली चुनोती वार्ड पार्षद के पति की गोली मारकर हत्या
सुपौल - सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नं 28 में सनसनीखेज घटना घटी है। अपराधियों ने एक वार्ड पार्षद पति की उसके घर में पहुंच गोली मारकर हत्या कर दिया है। ये घटना वार्ड नं 28 का है जहां देर शाम हथियार से लैश अपराधियों ने वार्ड नं 28 स्थित वार्ड पार्षद निशा भारती के घर पहुंच वार्ड पार्षद के पति ललित यादव पर गोली चला दी जानकारी मिली है कि गोली लगने के बाद घायल वार्ड पार्षद के पति ललित यादव को इलाज के लिए आनन फानन में अस्पताल लाया गया जहां रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम है और परिजन आक्रोशित भी है। घटना के बाद वार्ड पार्षद निशा भारती गहरे सदमे में है। वे अपने पति के मौत का सदमा बर्दास्त नहीं कर पा रही है और बार बार बेहोश रही है।
वहीं परिजन मामले में अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। फिलहाल ललित यादव का शव सदर अस्पताल में है जहां डीएसपी सहित सदर पुलिस पहुंचकर परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी केकर घटना की तफ्तीश शुरू कर दिया है।
सुभाष चंद्रा - सुपौल
Comments
Post a Comment