झपटमार गिरोह के दो युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा
झपटमार गिरोह के दो युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा
सहरसा - जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत समदा गाँव के समीप झपटमार गिरोह के दो युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर सौरबाजार पुलिस के हवाले किया। सौरबाजार थाना के एसआई गोबिंद नरायन झा ने बताया कि सिलीगुड़ी बंगाल के राजगंज थाना क्षेत्र निवासी दो युवक को झपटमार करते हुए ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पकड़ने के बाद दोनों युवक को पुलिस के हवाले किया।
यह दोनों शहर के विभिन्न हिस्से में झपटमार का काम करते है। वहीं हिरासत में लिए गए युवक ने बताया कि पूर्णिया में इनके गैंग का सरदार है और उन्हीं के इशारे पर यह विभिन्न स्थानों पर ऐसे घटनाओं को अंजाम देता है।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment