शादी का झांसा देकर युवती से यौन शोषण
शादी का झांसा देकर युवती से यौन शोषण
सुपौल - निर्मली थाना ईलाके में शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ दो साल तक यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। मरौना थाना ईलाके का रहने वाले युवक ने युवती के साथ दो साल तक लङकी का यौन शोषण किया लेकिन इस बीच जब युवक की शादी किसी अन्य लङकी से होने की बात चली तो उसमें मिलने वाले दहेज के लालच में युवक ने इस युवती से शादी करने से इन्कार कर दिया। जिसके बाद पीङिता निर्मली थाना पहुँच कर पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है .निर्मली पुलिस ने युवती का बयान दर्ज कर मेडिकल के लिए सदर अस्पताल में लाया है औऱ आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
वशिष्ट मुनि, सब इंसपेक्टर निर्मली
युवती के परिजनों के अनुसार मरौना का रहने वाला युवक पास के गाँव मे अपने रिश्तेदार के यहां आता जाता था ।इसी दौरान उसने उनकी बेटी को प्रेम के जाल में फंसा कर दो साल तक यौन शोषण किया। इस दौरान युवती जब भी शादी की बात करती तो वो जल्द ही शादी कर लेने का आश्वासन देता था .लेकिन इस बीच दहेज के लालच में वो किसी अन्य लङकी से शादी रचा रहा है।
सुभाष चंद्रा - सुपौल
Comments
Post a Comment