बिहरा थानाध्यक्ष ने भाड़ी मात्रा में पकड़ा नशीली दवाई
बिहरा थानाध्यक्ष ने भाड़ी मात्रा में पकड़ा नशीली दवाई
SAHARSA - जिले के बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्तार मंदिर से आगे बड़ी पुल के पास बिहरा थाना पुलिस ने 285 बोतल विस्कोफ सिरप बरामद किया। थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि कोई व्यक्ति नशीली दवा लेकर जा रहे है। उसी आलोक में छापेमारी किया गया लेकिन नशीली दवा ले जाने वाला व्यक्ति फरार हो गया। जब उस जगह पर तलाशी ली गयी तो वहां से 285 बोतल विस्कोफ सिरप बरामद हुआ। हालांकि बरामद दवा प्रतिबंधित नही है बाबाजूद लोग इस दवा का नशा के रूप में उपयोग करते है। बिहरा थानाध्यक्ष प्रमोद झा जब से बिहरा थाना आये है तब से अनवरत नशीली दवा करोबारी पर नकेल कसे हुए है। लेकिन धंधेबाज अपने कारोबार से बाज नही आ रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध अनवरत सघन छापेमारी जारी रहेगी
थानाध्यक्ष - प्रमोद झा
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment