भारी मात्रा में शराब सहित दो शराब कारोबारी गिरफ्तार
भारी मात्रा में शराब सहित दो शराब कारोबारी गिरफ्तार।
सुपौल - पिपरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिसमे पुलिस ने गुप्त सूचना पर सुक्रवार को छापेमारी कर दो अलग अलग जगहों से भारी मात्रा में शराब सहित दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। थाना ध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया गया कि पिपरा पुलिस ने जहां पिपरा सुपौल पथ में रामदेव यादव के घर छापेमारी कर उनके घर के आंगन में मिट्टी के नीचे दवा कर रखे गए करीब 163.725 लीटर शराब बरामद किया है जिसमे इम्पीरियल ब्लू 375 एमएल का 79 पीस और दिलवाले कंपनी का 300 एमएल का 447 पीस शराब बरामद किया है इस दौरान गृह स्वामी रामदेव यादव को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरी छापेमारी में महेशपुर वार्ड 12 से दिलीप मंडल को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से दो लीटर शराब बरामद किया गया है। दोनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सुभाष चंद्रा, सुपौल
Comments
Post a Comment