Posts

Showing posts from January, 2021

महात्मा गाँधी के शहादत दिवस पर महागठबंधन ने कृषि कानून के विरोध में खड़ा किया मानव श्रृंखला

Image
  महात्मा गाँधी के शहादत दिवस पर महागठबंधन ने कृषि कानून के विरोध में खड़ा किया मानव श्रृंखला सहरसा - महात्मा गाँधी के शहादत दिवस पर आज सहरसा ज़िला के सिमरी-बख्तियारपुर शहर के बायपास एनएच-107 रानीहाट चौक से लेकर रंगीनियां चौक तक राजद नेता सहित महागठबंधन के नेता द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर नए कानून कृषि बिल के खिलाफ एक जुट हुए। वहीं इस मानव सृंखला में सिमरी-बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक यूसुफ सलाउद्दीन ने बताया कि मानव श्रृंखला हमलोग पूरे बिहार में बना रहे है।ये किसी पार्टी का प्रोग्राम नही है,ये हमलोग सभी वर्ग के समाज के लोग किसान के समर्थन मे खड़े होकर मानव श्रृंखला बनाये हैं। यूसुफ सलाउद्दीन, राजद विधायक सिमरी-बख्तियारपुर - सहरसा उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जो पारित किसान बिल है यह बिल किसान के हित के लिए नही है। इसीलिए आज हमलोगों ने किसान के समर्थन में सड़क पर उतरकर मानव श्रृंखला बनाया है। राजीब झा - सहरसा

लगातार अपराधियों पर कार्रवाई के बावजूद अपराधी घटनाओं को दे रहे अंजाम

Image
  लगातार अपराधियों पर कार्रवाई के बावजूद अपराधी घटनाओं को दे रहे अंजाम यामाहा एजेंसी के प्रोपराइटर को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली सहरसा - सहरसा में अपराधियों का हौसला बुलंद होता जा रहा है। जिले में जहां प्रत्येक दिन कहीं न कहीं लूट की घटना घटित होती रहती है वहीं आज सुबह तकरीबन नौ बजे यामहा एजेंसी के मालिक राजकुमार सिंह एवं कारीगर अमीर हसन को अज्ञात अपराधियों ने सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर ओपी के सबैला में अपराधियों ने गोली मारकर पुलिस को चुनोती दे दिया। मिली जानकारी के अनुसार यामहा एजेंसी के प्रोपराइटर राजकुमार सिंह सहरसा से मधेपुरा अपना शो रूम खोलने जा रहे थे। तभी सहरसा मधेपुरा मार्ग में बैजनाथपुर ओपी अंतर्गत सबैला के पास अज्ञात अपराधियों ने उक्त युवक को ओभरटेक किया और गोली मार दिया।  गोली लगने के बाद आनन फानन में दोनों घायल को जिले के एक निजी नर्सिंग होम में लाया गया। निजी नर्सिंग होम के डॉक्टर रंजेश कुमार ने बताया कि राजकुमार सिंह की हालत ठीक है जबकि अमीर हसन को पेट में गोली लगी है जो ज्यादा जख्मी है। रंजेश कुमार , डॉक्टर जिले में पुलिसिया सिस्टम मजबूत हो इसको ...

पचास पार सरकारी कर्मचारी के विषय में किया निकला आदेश

Image
  पचास पार सरकारी कर्मचारी के विषय में किया निकला आदेश पटना -  सरकार ने एक कमिटी फाइनल कर दिया और आदेश जारी कर दिया जो कर्मचारी पचास पार कर गए उन्हें हटा दिया जाय। हालांकि विपक्ष इस मसले पर हमलावर है और तेजस्वी यादव ने कहा कि बेटे को रोजगार नही पिता की जबरदस्ती रिटायरमेंट वाह से सरकार। खैर विपक्ष जो बोले सरकार ने अधिसूचना जारी कर दिया है। अमलेश आनंद -  पटना

डीएम से डीएसडी अभिकर्ताओं को खाद्यान्न उठाव हेतु गोदाम किया आवंटित

Image
  डीएम से डीएसडी अभिकर्ताओं को खाद्यान्न उठाव हेतु गोदाम किया आवंटित सहरसा - जिले के दस प्रखंड में बीएसएफसी गोदामों से जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के दुकान तक बेहतर तरीके से खाद्यान्न पहुँचाने हेतु जिलाधिकारी कौशल कुमार ने चार डीएसडी ट्रांसपोर्टरों के बीच गोदाम आवंटित कर दिया। जिलाधिकारी ने डीएसडी ट्रांसपोर्टर अरविंद सिंह को सोनवर्षा एवं सौरबाजर बीएसएफसी गोदाम पर काम करने हेतु आदेश दिया है। वहीं नव नियुक्त डीएसडी ट्रांसपोर्टर राजदीप कुमार को सत्तरकटैया , पतरघट एवं नोहट्टा। मनोज कुमार को कहरा , महिषी एवं बनमाइटहरी में काम करने हेतु गोदाम आवंटित किया गया। जबकि जिले में वर्षों से बेहतर कार्य करने वाले ट्रांसपोर्टर विजय कुमार यादव को सिमरीबक्तियारपुर एवं सलखुआ बीएसएफसी गोदाम पर कार्य करने का आदेश दिया गया है। मालूम हो कि विगत दिनों पहले एक डीएसडी ट्रांसपोर्टर को जिलाधिकारी ने काली सूची में डाल दिया था। अब देखना होगा कि ये सभी डीएसडी अभिकर्ता सरकार के सभी नियम कानून सहित स- समय  शत प्रतिशत खाद्यान्न उठाव करवाने में कितने सफल साबित हो पाते है। वैसे बीते दिनों पहले डीएसडी ट्रांसपोर्ट...

उत्पाद विभाग ने बनगाँव थाना क्षेत्र से विदेशी शराब किया बरामद

Image
  उत्पाद विभाग ने बनगाँव थाना क्षेत्र से विदेशी शराब किया बरामद शराब कारोबारी मौके से फरार, पुलिस द्वारा छापेमारी जारी सहरसा - जिले के बनगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बासुदेवा वार्ड नं 11 से उत्पाद विभाग ने भाड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। नरेश दास नामक व्यक्ति अपने घर में विदेशी शराब रखे हुए थे एवं शराब का कारोबार करते थे। उत्पाद विभाग की इस संबंध में गुप्त सूचना प्राप्त हुई और उन्होंने छापेमारी कर दिया। छापेमारी के दौरान नरेश के घर से भाड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ। ओस मामले को लेकर उत्पाद निरीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी बनगांव थाना क्षेत्र के वासुदेवा वार्ड नंबर-11 मोहल्ले स्थित नरेश दास के मकान में शराब का कारोबार चल रहा है। जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर उनके मकान में छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान 974 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया गया ।  हालांकि कारोबारी मौके से फरार हो गए।फिलहाल शराब कारोबारी के घर को शील कर दी गई है और शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मालूम हो कि उत्पाद विभाग एवं पुलिस प्रशाशन द्वारा लगात...

रिस्वत लेते दरोगा चढ़ा निगरानी के हत्थे

Image
 रिस्वत लेते दरोगा चढ़ा निगरानी के हत्थे पटना - निगरानी द्वारा लगातार रिस्वत लेने वाले को ग्रिफ्तार किया जाता है। इसी कड़ी में विजिलेंस की टीम ने एक बार फिर रिस्वत लेते हुए औरंगाबाद जिले के गोह थानाध्यक्ष को ग्रिफ्तार किया है। विजिलेंस से मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद जिले के गोह थानाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार द्वारा गिरीश कुमार नामक व्यक्ति को प्रत्येक लोडेड ट्रक संचालन पर पांच हजार रुपया मंगा जाता है। इसी बात को लेकर उन्होंने निगरानी का शरण लिया। निगरानी जब इस बात का सत्यापन किया तो मामला सत्य पाया गया। उनके बाद उनलोगों ने उनको अपने माध्यम से तीस हजार रुपया लेते हुए ग्रिफ्तार कर लिया। हालांकि यह तो एक झलक है। अगर जिले के किसी भी थानाध्यक्ष की ठीक से रेकी हो और जांच किया जाय तो वे रिस्वत लेते पकड़ा सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष लोग चावल मिलर , बालू गिट्टी डीपो मालिक , नशीली दवाओं के करोबारी , अवैध शराब के करोबारी, अवैध खनन एवं एफआईआर दर्ज करने के नाम पर, धारा लगाने के नाम पर आदि में जबरदस्ती आम पब्लिक से रुपया लेते हैं। वैसे आम व्यक्ति अगर जागरूक हो जाये तो थानाध...

ऑडिटर , अकाउंटेंट पद के लिए CAG ने निकाली बहाली

Image
ऑडिटर , अकाउंटेंट पद के लिए CAG ने निकाली बहाली सहरसा - भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षा सीएजी ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सीएजी ने इस में विज्ञापन में ऑडिटर , लेखाकार सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाल के विषय में विवरणी दिया है। इस विज्ञापन में 10811 पदों पर भर्ती दिखाया गया है। हालांकि छात्र को बेहतर जानकारी @cag.gov.in पर विजिट करने पर संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जायेगी। हालांकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2021 है। स्नातक डिग्री वाले भर पायेगें फॉर्म इस बहाली में जाने के लिए छात्र को स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। यदि आप इस योग्य है तो सीएजी के साइड पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। कितनी उम्र सीमा है निर्धारित इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होना चाहिए। यही नही कुछ छात्र को आरक्षण के तहत उम्र में छूट भी प्राप्त होगी सभी जानकारी साइड पर प्राप्त होगी। कितनी मिलेगी सैलरी सीएजी लेखा परीक्षक , लेखाकार पदों पर नियुक्ति के बाद सभी चयनित उम्मीदवार को भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक स्तर - 5 (29200 रुपये से लेकर 92300) का वेतन प्रदान किया जाएगा। ह...

सुशासन बाबू की सरकार और शराब का कारोबार

Image
  सुशासन बाबू की सरकार और शराब का कारोबार पुलिस का डर है लेकिन पेट के कारण बनाते है शराब सहरसा - बिहार सरकार ने वर्ष 2016 में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू किया लेकिन शराब बंदी कानून लागू होने के बाद भी ऐसा कोई दिन नही जहां शराब बरामद नही हो रहा है एवं तैयार हो रहा है। ताजा मामला सहरसा जिले के एक इलाके का है जहां धरल्ले से देशी शराब का निर्माण किया जाता है। कुछ शर्तों के कारण हम आपको जिले के उन स्थानों का नाम एवं व्यक्ति का नाम नही बता सकते एवं दिखा सकते है। सुशासन बाबु अक्सर सभाओं में मंच से कहते नजर आते है कि हमने पूर्ण शराब बंदी कानून लागू किया। अगर शराब बंदी कानून लागू हुआ तो शराब बनाने वाले सरकार के कानून को ठेंगा दिखा रहे है अथवा शराब बनाने वाले कि मजबूरी सरकार नही समझ रही है।  शराब बनाने वाले युवक ने बताया कि किया करें हमारी मजबूरी है शराब बनाना। सरकार हमें रोजगार दे हम यह करोबार नही करेगें। उन्होंने बताया कि जनवितरण प्रणाली विक्रेता खाद्यान्न नही देता। सरकार ने हर घर शोचलाय दिया लेकिन हम लोग आज भी उस से वंचित है, जिले के हर घर में नल का जल पहुँच रहा है लेकिन हम लोग आज भी उ...

आयुर्वेदिक दवा का असर सत्तर वर्षीय बुजुर्ग शुरू किया चलना

Image
  आयुर्वेदिक दवा का असर सत्तर वर्षीय बुजुर्ग शुरू किया चलना सहरसा - आयुर्वेदिक दवा का ऐसा असर की सत्तर वर्षीय बुजुर्ग बेड छोड़ कर बाजार में टहलना शुरू कर दिया। मालूम हो कि बाजार में विभिन्न तरह के दवाई मिलते है और उनका असर भी लोगों को प्राप्त होता है। यही नही करोड़ो के आबादी में लाखों लोग अस्वस्थ है और विभिन्न ईलाज के माध्यम से स्वस्थ होते है। लेकिन एसलुपियस वैलनेस कंपनी की आयुर्वेदिक दवा ने पटोरी निवासी सत्तर वर्षीय विनय वर्मा पर काला जादू कर दिया।  विनय कुमार वर्मा अपने घुटनों के दर्द से परेशान थे यहीं नही कई जगहों पर ईलाज करवा कर वह घर पकड़ लिए। एकाएक उनके जिंदगी में एसलुपियस वैलनेश कंपनी की आयुर्वेदिक दवा आयी और उन्होंने उस दवाई का ऑर्थोडॉक , थंडरब्लास एवं पंच तुलसी प्रोडक्ट लेना शुरू किया। यकीनन ठीक एक महीने के बाद वह बेड से उठकर टहलने लगे। यहीं नही छत की सीढ़ी पर उनका चढ़ना मुश्किल था उस छत के सीढ़ी पर चढ़ने लगे। हालांकि विनय वर्मा ने बताया कि दवा लेने के बाद बेहतर काम किया। जब दवा लेना छोड़ दिये तो पुनः यह परेशानी शुरू हो गयी। विनय कुमार वर्मा - पीड़ित मरीज इस दवा से जुड़े सुधां...

बेकरी दुकान में लगी आग कर्मी घायल

Image
  बेकरी दुकान में लगी आग दो कर्मी घायल सहरसा - सदर थाना क्षेत्र के गंगजला चौक स्थित गंगा बेकरी की दुकान में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गया। आग लगने के कारण दो कर्मी भी घायल हो गए जिसका इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। हालांकि इस मामले में पीड़ित या पीड़ित के परिजनों के द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार गंगजला चौक स्थित गंगा बेकरी में गैस सिलेंडर के लीकेज होने से आग लगी।   हालांकि आग लगने के तुरंत बाद अग्निशामक सेवा की टीम पहुँच गयी और आग पर काबू पा लिया।  अग्निशामक विभाग के कर्मी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद हमारी टीम द्वारा स्थल पर पहुँचकर आग पर काबू पाया गया। वहीं उन्होंने बताया कि आस-पड़ोस के लोगों के द्वारा भी आग को बुझाया गया। यहाँ अगर लोगो का सहयोग नहीं होता और हमारे कर्मी स-समय वाहन लेकर नहीं पहुँचते तो आग काफी ज्यादा दूर तक फैल सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था। इसके लिए उन्होंने जनता का आभार व्यक्त कर कहा कि दुःख की इस घड़ी में जनता ने भरी जोश के साथ काम किया। रितेश हन्नी - सहरसा

दिनदहाड़े अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से लूटे चार लाख

Image
  दिनदहाड़े अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से लूटे चार लाख घटना के तुरंत बाद जांच में जुटी सहरसा पुलिस सहरसा - सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्वा ढाला के समीप निजी फाईनेंस कम्पनी सीएमएस में कार्यरत कर्मी से दिनदहाड़े बेखौफ बाईक सवार बदमाशों ने हथियार के बल तकरीबन चार लाख रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित सीएमएस कार्यरत कर्मी नवीन कुमार ने बताया कि क़िस्त के रुपए वसूल कर एक्सिस बैंक जमा करने के लिए जा रहे थे कि सर्वा ढाला के समीप घात लगाए अपराधियों ने हथियार के बल पर तकरीबन चार लाख रुपए लूटकर फरार हो गया। लूट की घटना के बाद पीड़ित ने इसकी जानकारी सदर थाना पुलिस को दिया। जिसके बाद सदर एसडीपीओ संतोष कुमार, सदर थानाध्यक्ष राजमणि पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए। फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने प्रथम दृष्टया मामले को संदिग्ध बताया है। हलांकि जाँच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. लेकिन पुलिस सभी लूट के बिंदु को खंगाल रही है। वैसे मालूम हो कि इस बीच में अपराधियों ने शहर में एक दो लूट के घटना को अंजाम दिया है।  रितेश हन्नी -  सहरसा

अगर आप व्हाट्सएप चलाते है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है

Image
 अगर आप व्हाट्सएप चलाते है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है भारत सहित विश्व भर में Whatsapp से लोग चटपट Signal की और भाग रहे हैं, हालाँकि Whatsapp ने अपनी इस पालिसी के विरोध में उठ रही आवाज़ों को ध्यान में रखते हुए 8 फरवरी 2021 की तय सीमा को बढ़ा दिया है, और आज Whatsapp ने उपभोक्ताओं के विश्वास को पुनः जीतने के लिए एक ख़ास status message भी डाला है. ऐसा हुआ है, Whatsapp की विवादास्पद प्राइवेसी पालिसी के कारण जिसके तहत उपभोक्ताओं को अब अपनी प्राइवेसी खतरे में नज़र आने लगी है, ऐसा क्यों? इस पर प्रकाश डालते हुए, Whatsapp को पूरी तरह कैसे हटा सकते हैं, इसके बारे में विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है. Whatsapp की नई प्राइवेसी पालिसी क्यों है खतरनाक? दुनिया भर में करीब २ बिलियन लोग Whatsapp इस्तेमाल करते हैं, जिनमें से अकेले भारत में 40 करोड़ से ज्यादा लोग वॉट्सऐप इस्तेमाल करते हैं। भारत में कंपनी ने WhatsApp पेमेंट सर्विस भी लॉन्च करी हुई है, कंपनी ने भारतीय नियामकों से अब तक 20 मिलियन ग्राहकों के साथ रहने की अनुमति प्राप्त की है। WhatsApp ने कहा है, कि वह AI (अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित ब...

सरकार के सभी योजनाओं की जानकारी पंचायत के लोगों को मिले - दीपेश

Image
  सरकार के सभी योजनाओं की जानकारी पंचायत के लोगों को मिले -  दीपेश SAHARSA - जिले के महिषी प्रखंड अंतर्गत पस्तपार पंचायत से चुनाव लड़ने वाले भावी प्रत्याशी दीपेश कुमार ने बताया कि पंचायत के सभी योजनाओं का जानकारी सभी लोगों को मिलना चाहिए। मालूम हो कि आगामी तीन चार महीने के बाद पंचायत चुनाव की विगुल बजने वाली है और इसी कड़ी में पस्तपार पंचायत से चुनाव लड़ने वाले भावी प्रत्याशी दीपेश कुमार समाज के प्रति लोकप्रिय साबित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार के सभी योजनाओं की जानकारी पंचायत के प्रत्येक नागरिक को होना चाहिए। आज पंचायत में करोड़ो का कार्य हो जाता है पैसा खत्म हो जाता है लेकिन विकास विकास की बाट जोहता रह जाता है। उन्होंने बताया कि इस बार पंचायत की जनता मेरा साथ देगी तो सरकार के सभी योजनाओं का जानकारी प्रत्येक नागरिक को प्राप्त होगा। सरकार की तमाम योजनाओं को धरातल पर उतारूंगा। पीड़ित , वंचित , गरीब , शोषित सबको उनका वाजिब हक दिलाने का भरपूर प्रयास करूंगा। हालांकि चुनाव में अभी वक्त है पंचायत की जनता किसको अपना प्रधान चुनती है ये तो वक्त ही बतायेगा।  राजीब झा -  सहर...

धीरे धीरे यहाँ का मोशम अब तो बदलने लगा है

Image
  धीरे धीरे यहाँ का मोशम अब तो बदलने लगा है SAHARSA - जिले में नए पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के आगमन पर लोगों में कयास लगाया जाता था कि लेडी सिंघम शहर को चुस्त दुरुस्त करने में सफल कामयाब होगी। इसका नतीजा उभर कर सामने आते दिख रहा है। जिले के किसी भी थाना अथवा ओपी में अगर किसी की ग्रिफ्तारी होती थी अथवा किसी को न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा जाता था तो वह बात जिले के सभी मीडिया प्रतिनिधि को नही प्राप्त होती थी। लेकिन जब से पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह आयी है तब से प्रत्येक दिन जिले के अंदर होने वाले गतिविधि को मीडिया के सामने रूबरू करा दिया जा रहा है। यही नही इस रूबरू समाचार से यही सूचना प्राप्त हो रही है कि अब धीरे धीरे यहाँ का मोशम बदलने लगा है। इसी कड़ी में आज सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत संतनगर से बरामद शराब की बरामदगी व एक अभियुक्त की ग्रिफ्तारी , महिषी थाना क्षेत्र अंतर्गत लावारिश गाड़ी की बरामदगी एवं महिषी से ही शराब के साथ युवक की ग्रिफ्तारी की जानकारी साझा किया गया। वहीं शहर में बेहतर विधि व्यवस्था एवं क्राइम कंट्रोल के हिसाब से थाना अध्यक्ष का भी तबादला किया गया। सदर थाना का कमान पुनः राज ...

कोरोना वेक्सीन टीकाकरण का डीएम ने किया उद्धघाटन

Image
 कोरोना वेक्सीन टीकाकरण का डीएम ने किया उद्धघाटन जिले के छह केंद्र पर 534 लोगों को दिया गया कोरोना वेक्सीन सहरसा - कोरोना वेक्सीन टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी कौशल कुमार ने फीता काटकर किया। इस टीकाकरण कार्यक्रम के अवसर पर सिविल सर्जन अवधेश कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। जिले में आज पहला टिका अनिल कुमार नामक सफाई कर्मी को दिया गया।टीकाकरण के बाद सफाई कर्मी को ऑब्जरबेशन रूम में रखा गया। जानकारी हो कि जिले में कुल 06 केंद्र बनाया गया है जिसमें कुल 534 लोगों को टिका दिया जाएगा। उद्घाटन के उपरांत जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया की आज जिले के लिए बहुत ही ऐतिहासिक दिन है,पिछले एक साल से हमलोग कोरोना महामारी से जूझते आ रहे हैं।जिसके बाद बिडनेस टिका उपलब्ध हुआ है।  जिले में आज से इसकी शुरुआत की गई है।उन्होंने ने बताया कि जिले में 6 जगहों पर आज से टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया गया है।    जिलाधिकारी कौशल कुमार  आज सबसे पहला टिका अस्पताल के सफाई कर्मी अनिल कुमार को दिया गया,टीकाकरण के बाद उक्त सफाई कर्मी को आधे घंटे के लिए ऑब्जरबेशन में रखा गया है जो पूर्णत...

श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन कर राजद नेता को किया गया याद

Image
  श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन कर राजद नेता को किया गया याद सहरसा - राजद नेता सह पूर्व जिला पार्षद अशोक कामेश की पुण्यतिथि मनाई गई। रमेश झा रोड स्थित उनके निज आवास पर पुण्यतिथि के अवसर पर श्रदांजलि सभा का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्थानीय सांसद दिनेश चन्द्र यादव ने उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये कहा कि अशोक कामेश एक कुशल संगठनकर्ता और समाजसेवी थे। जिनके अ-समय जाने से समाज को क्षति हुई! मौके पर उपस्थित सहरसा के पूर्व विधायक अरूण यादव ने कहा कि अशोक कामेश एक कुशल संगठनकर्ता के साथ साथ मिलनसार व्यक्ति थे। जो हर हमेशा सेवाभाव के साथ अपना जीवन जीने को पसंद करते थे। विधानंद मिश्र श्रदांजलि सभा क़ संबोधित करते हुये कांग्रेस जिलाध्यक्ष विधानंद मिश्र ने अशोक कामेश को नमन करते हुये कहा कि उनके जीवन से युवा वर्गो को संदेश लेना चाहिये। कम संसाधनो के होते हुये अधिक से अधिक संगठन का काम कैसे किया जाये। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी टीपू झा ने किया। मौके पर रंजीत यादव, अंजूम हुसैन, अमर यादव, रमण झा, केसर कुमार, राम सागर पांडे, मो० नईमुद्दीन,सुदीप सुमन, चर्चित युवा...

पूर्व विधायक संजीव झा के जन्म दिन पर सैकड़ों लोगों के बीच बांटा गया कंबल

Image
  पूर्व विधायक संजीव झा के जन्म दिन पर सैकड़ों लोगों के बीच बांटा गया कंबल सहरसा - कोशी मे पहली बार भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलाने वाले लोकप्रिय एवं जनप्रिय हिंदूवादी नेता पूर्व विधायक संजीव झा के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी सहरसा से जुड़े वैश्य समाज के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय महावीर चौक पर केक काटकर मनाया। इस दौरान पूर्व विधायक श्री झा को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद राहगीरों के बीच 101 कंबल वितरण किया गया। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेता के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन हेतु ईश्वर से कामना किया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता बजरंग गुप्ता, जिला मंत्री राजीव रंजन साह,वार्ड आयुक्त संतोष मुंगेरी, जिला उपाध्यक्ष श्यामल पोद्दार, कुश मोदी, रंजीत चौधरी, शशि सोनी, राजू सुरेका, जयप्रकाश दास, रतन गुप्ता , राजकुमार गुप्ता ,चन्द्र किशोर गुप्ता ,संजय गुप्ता ,मुन्ना गुप्ता ,विजय गुप्ता , अमित आनंद ,नीरज राम , चतुर्भुज केशरी ,गौतम भगत , अरूण जयसवाल ,बालेश्वर भगत  ,बिजय बंसत ,पंकज ठाकुर आदि शामिल थे। राजीब झा -  सहरसा

पटना जंक्शन से भारत में पहली बार ‘ई-मंज़िल’ सेवा शुरू

Image
  पटना जंक्शन से भारत में पहली बार ‘ई-मंज़िल’ सेवा शुरू भारतीय रेल की तरफ से बिहार में पहला इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ पटना से हुआ शुरू पटना – पूर्व मध्य रेलवे ने पटना जंक्शन से पहली बार इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन के साथ ‘ई-मंज़िल’ सेवा नाम से ऑल-इलेक्ट्रिक प्री-पेड टैक्सी सेवा की शुरुआत की गई। शुक्रवार को पटना जं. से इसका उदघाटन पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी और उज़नका सॉल्यूशंस के प्रबंध निदेशक वरुण गोयल एवं वासु अग्रवाल द्वारा किया गया । पटना जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम ‘ई-मंज़िल’ और इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन के लॉन्चिंग पर सबसे पहले पूर्व मध्य रेलवे के जी.एम ललित चंद्र त्रिवेदी, उज़नका सॉल्यूशंस के प्रबंध निदेशक वरुण गोयल और डायरेक्टर वासु अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर साथ ही चार्जिंगस्टेशन का फीता काट कर ‘इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का’ उद्दघाटन किया गया और फिर उद्घाटन कर्ताओं ने ‘ई-मंज़िल’ वाहन पर बैठ कर रेलवे स्टेशन का चक्कर लगा कर सुविधा का शुभारंभ किया ।  उज़नका ने किया ई-मंजिल – प्रीपेड इलेक्ट्रिक टैक्सी सर्विस क...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अटल पथ का किया लोकार्पण

Image
  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अटल पथ का किया लोकार्पण  आर ब्लॉक-दीघा रोड से सफर करने पर जाम की समस्या से मिलेगा छुटकारा पटना - पटनावासियों को शुक्रवार से जाम से मुक्ति मिलेगी और सफर भी आसान हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आर ब्लॉक-दीघा पथ का उदघाटन किया है और अब नई सड़क पर सफर भी शुरू हो गया है। इस रोड को 'अटल पथ' नाम दिया गया है. इसका निर्माण 397.57 करोड़ की लागत से महज 2 साल में पूरा हुआ है जिससे अब महज 6 मिनट में 6 किमी तक का लोग सफर तय करेंगे। उदघाटन कार्यक्रम में सीएम के साथ डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी और पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम ने अटल पथ का खुद जायजा लिया और वृक्षारोपण भी किया। सीएम ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इस पथ का निर्माण करने की इच्छा बहुत पहले से थी और रेलवे से आखिरकार 2018 में मंजूरी मिली जिसके बाद एक पार्ट बनकर तैयार हुआ है। वहीं इन्होंने कहा कि फेज 2 में इस पथ को गंगा पथ और जेपी सेतु से जोड़ने पर भी काम चल रहा है। सीएम ने कहा कि आबादी और बिल्डिंग को देखते हुए नई सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। सीएम नीतीश ने ...

मंगल पांडेय के जगह बिनोद नारायण झा बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में हुए शामिल

Image
 मंगल पांडेय के जगह बिनोद नारायण झा बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में हुए शामिल सहरसा - भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति की बैठक पटुआहा स्थित कार्यलय में मंगलवार को सम्पन्न हुआ। इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने किया।वहीं इस बैठक में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विधायक बिनोद नारायण झा मुख्य वक्ता रूप में मौजूद रहे। सनद रहे कि इस बैठक में बिहार सरकार के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय आने वाले थे। बैठक में पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं परम पुज्य स्वामी विवेकानंद जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। जबकि बंदेमातरम के गायन से बैठक की शुरूआत की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने आगत अतिथियों का माला पाग चादर से सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष ने विगत दिनों किये गये कार्यक्रमों का विस्तार से चर्चा की एवं प्रदेश भाजपा द्वारा तय किए गए अगामी कार्यक्रम पर चर्चा कीया।  पूर्व मंत्री बिनोद नारायण झा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण के माध्यम से सांस्कृतिक...

कन्दाहा सूर्य मंदिर को सभी धार्मिक स्थल से जोड़ना मेरी पहली प्राथमिकता - दीपेश

Image
  कन्दाहा सूर्य मंदिर को सभी धार्मिक स्थल से जोड़ना मेरी पहली प्राथमिकता - दीपेश SAHARSA - आगामी पंचायतीराज चुनाव की घोषणा अभी नही हुई है लेकिन प्रत्याशियों में विकास करने की ललक देखने को मिल रहा है। मालूम हो की मार्च अप्रेल के आसपास पंचायतों में चुनाव होगा और इसी कड़ी में महिषी प्रखंड के पस्तपार पंचायत से चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशी दीपेश कुमार ने बताया कि पंचायत का सम्रग विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि पंचायत का सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल कन्दाहा सूर्य मंदिर को कोशी के नजदीकी धार्मिक स्थल उग्रतारा स्थान महिषी , बाबा लक्ष्मीनाथ गोसाइँ कुटी बनगाँव एवं बाबा वानेश्वर स्थान वासुदेबा देबना को  एक दूसरे से बेहतर सड़क के माध्यम से जोड़ूँगा। पर्यटन स्थल कन्दाहा सूर्य मंदिर को कोशी के नजदीकी धार्मिक स्थल उग्रतारा स्थान महिषी , बाबा लक्ष्मीनाथ गोसाइँ कुटी बनगाँव एवं बाबा वानेश्वर स्थान वासुदेबा देबना को  एक दूसरे से बेहतर सड़क के माध्यम से जोड़ूँगा।  दीपेश ने बताया कि इस बार पंचायत के जनता मालिक मुझे जरूर अपना जनप्रतिनिधि के रूप में चुनेगें। मेरा उद्देश्य है...

डीएम ने सांई गोदाम का किया निरीक्षण

Image
  डीएम ने सांई गोदाम का किया निरीक्षण सहरसा - जिले के सत्तरकटैया प्रखंड पटोरी गाँव में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने सीएमआर गोदाम का निरीक्षण किया। किसान का बेहतर तरीके से धान खरीदारी हो एवं सबको समय पर राशि मील जाए इन बातों का उन्होंने दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर उनके साथ जिला प्रबंधक अरुण कुमार , जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित कई लोग मौजूद थे। राजीब झा -  सहरसा

नवंबर माह का मुफ्त खाद्यान्न डकार गए डीलर, लाभुकों ने डीएम से लगाई गुहार

Image
 नवंबर माह का मुफ्त खाद्यान्न डकार गए डीलर ,लाभुकों ने डीएम से लगाई गुहार सहरसा -  जिले के सिमरीबख्तियारपुर  अनुमंडल अंतर्गत नवंबर माह का मुफ्त खाद्यान्न डीलरों द्वारा गबन करने का मामला सामने आया है। लाभुकों ने जिलाधिकारी कौशल कुमार से मिलकर बताया कि सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल अंतर्गत बघवा पंचायत के मंझवा निवासी जनवितरण प्रणाली विक्रेता वीरचन्द्र राय द्वारा सैकड़ो लाभुकों को सरकार द्वारा मिलने वाली मुफ्त खाद्यान्न एवं चना नही दिया गया। हालांकि इस बात की पुष्टि पंचायत के मुखिया राजकुमार राय एवं वार्ड के वार्ड सदस्य चुनचुन कुमारी व भवानी देवी ने भी किया है। डीएम से मिलने आये लाभुक हीरा राय सहित दर्जनों डीलर ने बताया कि डीएम साहब ने सिमरीबख्तियारपुर एसडीओ साहब से बात किया है और जांच कर रिपोर्ट सौंपने हेतु कहा है। उन्होंने बताया कि जब तक कोई कानूनी कार्रवाई नही होगी हमलोग चुप नही बेठेगें मामला को मुख्यमंत्री के द्वार तक ले जायेगें। इस मामले को लेकर सिमरीबख्तियारपुर के अनुमंडल एसडीओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मामला सामने आया है। लाभुक को खाद्यान्न प्राप्त नही हुआ है लाभुक को पता...

स्वास्थ्य , शिक्षा एवं सड़क मेरी होगी पहली प्राथमिकता - भारती पांडेय

Image
  स्वास्थ्य , शिक्षा एवं सड़क मेरी होगी पहली प्राथमिकता - भारती पांडेय सहरसा - जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत ब्रह्शेर पंचायत से आगामी पंचायत चुनाव लड़ने वाली प्रत्याशी भारती पांडेय ने बताई की जनता का साथ मिला तो पंचायत में स्वास्थ्य , शिक्षा एवं सड़क का समग्र विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी। मालूम हो कि भारती पांडेय एक पढ़ी लिखी महिला है। भारती ने जिले के हजारों बच्चों की सरकारी स्कूल से जोड़ने का काम किया है। भारती ने बताई की जिस गाँव में सड़क , शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ है वहां के लोग खुशहाल रहते हैं। भारती ने बताई की जिस गाँव में सड़क , शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ है वहां के लोग खुशहाल रहते हैं।  उन्होंने बताई की आज भी कई ऐसे महिला प्रत्याशी है जो है जन प्रतिनिधि लेकिन प्रखंड कार्यालय का मुंह तक नही देखे है। लेकिन हम खुद जनता के बीच जा कर  जनता के दर्द को समझूँगी और उनका सरकारी स्तर से समाधान करने का प्रयाश करूंगी। उन्होंने यह भी बताई की हमारे पंचायत में जो आदिवासी समुदाय के लोग है उनको प्रशाशन से लेकर सभी लोग परेशान करते है। लेकिन मेरा उद्देश्य होगा कि ...

राष्ट्रीय पटल पर कन्दाहा सूर्य मंदिर को पहचान दिलाऊंगा - राहुल राज

Image
  राष्ट्रीय पटल पर कन्दाहा सूर्य मंदिर को पहचान दिलाऊंगा - राहुल राज SAHARSA - जिले के सबसे कम उम्र के मुखिया ने इस बार तय किया कि जनता ने अपना विस्वास दिखाया और पुनः मौका देगा तो सूर्य मंदिर को राष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाने का काम करूंगा। मालूम हो कि राहुल राज महिषी प्रखंड के पस्तपार पंचायत के प्रधान है। वर्ष 2015 के पंचायतीराज चुनाव में जनता ने इनके हाथों अपने पंचायत का जिम्मेदारी सौंपी। राहुल राज ने पांच वर्षों में जनता के सुख दुःख में खड़ा उतरना गरीब मजलूम का साथ देना बखूबी से निभाया। लेकिन इस बार इन्होंने बताया जिले का एक मात्र सूर्य मंदिर को राट्रीय स्तर पर पहचान दिलाउंगा। राहुल राज   उन्होंने बताया कि जनता मालिक का सेवा किया हूँ और पूर्ण विस्वास है जनता फिर मुझे प्रतिनिधित्व करने का मौका देगी। हालांकि एक बात तय है कि युवा को आज के समय मैं मौका मिलना चाहिए और ऐसे युवा को अगर मौका मिलेगा तो पंचायत का चौमुखी विकास तय है। राजीब झा -  सहरसा

मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय आयेगें सहरसा

Image
  मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय आयेगें सहरसा सहरसा - भारतीय जनता पार्टी सहरसा का जिला कार्यसमिति की बैठक 12 जनवरी रोज मंगलवार को पटुआह स्थित बीजेपी कार्यलय में होगा। इस बैठक में मुख्य वक्ता के रूप बिहार सरकार के माननीय स्वास्थ्य व पथ निर्माण मंत्री श्री मंगल पांडेय भाग लेंगे। मंत्री मंगल पांडेय का कल शाम में ही संध्या 04 बजे के आसपास सहरसा आगमन होगा। जिला कार्यसमिति की इस बैठक में जिला भाजपा के सभी पदाधिकारी, मंच मोर्चा के जिला अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के जिला संयोजक, पूर्व जिलाध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक आदि लोग बैठक में शामिल होगें। इस बातों की जानकारी बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष शिव भूषण सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया। राजीब झा -  सहरसा

सुशाशन बाबू के प्रयास से सैकड़ों किलोमीटर तक जा सकती है 100.1 एफएम की आवाज

Image
  सुशाशन बाबू के प्रयास से सैकड़ों किलोमीटर तक जा सकती है 100.1 एफएम की आवाज SAHARSA - जिले के दिवारी स्थान स्थित 100.1 एफएम की आवज सरकार के ध्यान देने पर सैकड़ो किलोमीटर तक जा सकती है। मालूम हो कि मधेपुरा के वर्तमान सांसद दिनेश चंद्र यादव के प्रयास से वर्ष 1996 में इस दूरदर्शन केंद्र की स्थापना का प्रक्रिया शुरू हुआ। वर्ष 2003 में जब केंद्र में श्रधेय अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार थी और राज्य में बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव थे तब इसका शिलान्यास किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में उस समय सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री शरद यादव मौजूद थे। जब वर्ष 21 जनवरी 2003 में इसकी आधारशिला रखी गयी तो लोगों में आस जगी की अब दूरदर्शन के सभी कार्यक्रम बेहतर तरीके से देख पायेगें। हालांकि उस समय जो कुछ भी हुआ उसमें सारा योगदान मधेपुरा के वर्तमान सांसद दिनेश चंद्र यादव का था। वर्तमान मधेपुरा सांसद के प्रयास से स्थापित हुआ था यह टीभी टॉवर  आज देश के विभिन्न स्थानों पर कई तरह के एफएम संचालित है उसी कड़ी में सहरसा के तिवारी स्थान में 100.1 मेगाहर्ट एफएम का...

मीडिया कार्यशाला में कोरोना वायरस के संक्रमण और बाढ़ को लेकर हुई चर्चा

Image
 मीडिया कार्यशाला में कोरोना वायरस के संक्रमण और बाढ़ को लेकर हुई चर्चा सुपौल - जिला मुख्यालय अंतर्गत जीपीएसभीएस कार्यालय में दिन के एक बजे से मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रुप से कोविड-19 रोकथाम एवं बाढ़ पूर्व तैयारी एवं रिकवरी हेतु मीडिया के साथ उन्मुखीकरण कार्यक्रम पर चर्चा हुआ। अशोक कुमार टीम लीडर ने बताया कि यूनिसेफ बिहार के सहयोग व जिला प्रशासन सुपौल के समन्वय में दो प्रखंडों यथा बसंतपुर छातापुर में बाढ़ पूर्व तैयारी और कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु जन जागरूकता अभियान कई गतिविधियां की जा रही है। जिसमें मुख्य रुप से कोरोना रोकथाम हेतु समुदाय के साथ बैठक, समुदाय के साथ आंगनवाड़ी केंद्र पर विभिन्न संगठनों पर ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो सके, युवकों एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से जोड़ना पोस्ट करना ,पंचायत प्रतिनिधियों व सरकारी कर्मचारियों का वास केंद्रित जोखिम, सूचित ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्माण हेतु प्रशिक्षण करवाना ,पंचायत प्रतिनिधियों वह महिलाओं युवतियों को आपदाओं के दौरान मासिक धर्म स्वच्छता व प्रबंधन विषय हेतु जागरूकता, जलजमाव प्रभावित आंगनवाड़...

रात्रि गश्ती में लापरवाही बरतने वाले स0अ0नि0 को एसपी ने किया निलंबित

Image
 रात्रि गश्ती में लापरवाही बरतने वाले स0अ0नि0 को एसपी ने किया निलंबित सुपौल - पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रात्रि गश्ती में लापरवाही बरतने वाले एक पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया है। बताया गया कि पिछले एक जनवरी की रात राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार में स्थानीय निवासी  देवव्रत सेन के घर में अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, इस संबंध में राघोपुर थाना कांड सं-02/21 दर्ज किया गया। तत्पश्चात घटना की गंभीरता को देखते हुये एसपी  मनोज कुमार के द्वारा 03 जनवरी को घटनास्थल का भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम  में उक्त घटना को रोकने में राघोपुर थाना की रात्रि गश्ती पुलिस की लापरवाही सामने आयी। इस संबंध में एसपी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए  घटना की तिथि को रात्रि गश्ती में प्रतिनियुक्त राघोपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी सअनि कैलाश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए  विभागीय कार्रवाई प्रारंभ किया गया है। साथ ही थानाध्यक्ष राघोपुर से गश्ती में प्रतिनियुक्त जवानों से स्पष्टीकरण प्राप्त क...

वैश्य समाज ने महिषी विधायक को नव वर्ष की दी बधाई

Image
  वैश्य समाज ने महिषी विधायक को नव वर्ष की दी बधाई सहरसा - वैश्य पोद्दार महासभा सहरसा के तत्वावधान में वरिष्ठ संयोजक श्री कलानंद पोद्दार जी के नेतृत्व  में एक शिष्टमंडल महिषी विधानसभा के वर्तमान विधायक श्री गूँजेश्वर साह जी से मिलकर नववर्ष की बधाई दी और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। सभा के सदस्य ने अपने स्वजाति की दयनीय सामाजिक ,आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति से अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया कि वैश्य पोद्दार जाति को अति पिछड़ी जाति में शामिल करवाने की माँग को सरकार के समक्ष रखें। जिससे कि इस जाति का भी सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक विकास हो सके विधायक जी ने हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया और कुछ सुझाव भी दिये। इस अवसर पर वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद साह ,प्रवक्ता राजीव रंजन साह , महासचिव संजय कुमार के साथ पोद्दार महासभा के जिलाध्यक्ष अरविंद पोद्दार ,महासचिव शशिभूषण गांधी , श्री कलानंद पोद्दार,श्री भुवनेश्वर पोद्दार, श्री शिवनंदन पोद्दार, श्री दिनेश प्र दिनकर,श्री श्यामनंदन पोद्दार ,श्री विभूति चंद्र युगल, श्री अजय पोद्दार, श्री राजभूषण पोद्दार, श्री पंकज पोद्दार, श्री अरविंद प...

कोविड -19 जागरूकता रथ को सीओ ने दिखाया हरी झंडी

Image
  कोविड -19 जागरूकता रथ को सीओ ने दिखाया हरी झंडी सुपौल - जिले के बसंतपुर प्रखंड कार्यालय परिसर से अंचलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर कोविड-19 जागरूकता रथ को रवाना किया।जागरूकता रथ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरूक करेगी। विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि अपने पंचायतों में इसको को जागरूक कराते हुए हरी झंडी दिखाकर अगली ग्राम पंचायतों के लिए रवाना करेंगे। इस प्रकार यह जागरूकता रथ बसंतपुर प्रखंड के 14 ग्राम पंचायत सातनपट्टी , भगवानपुर दिनबंदी , निर्मली , बसंतपुर में खास तौर पर सार्वजनिक जगहों पर मैकिंग के दुवारा लोगो को जागरूक करेगें।यह कार्यक्रम जीपीएसवीएस यूनिसेफ व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में चलाया जा रहा है। प्रमोद कुमार - सुपौल

जनवितरण दुकानदार से लाभुक परेशान

Image
  जनवितरण दुकानदार से लाभुक परेशान SAHARSA - जिले के सौरबाजार प्रखंड अंतर्गत तिरी पंचायत के जनवितरण प्रणाली विक्रेता संजय कुमार के रवैये से लाभुकों को काफी परेशान उत्पन्न हो रही है। हालांकि इस संबंध में महादलित कोटे के लाभुक ने न्याय की गुहार भी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से लगाई थी। तिरी पंचायत के वार्ड नंबर 14 में अवस्थित जनवितरण प्रणाली विक्रेता संजय का अनुज्ञप्ति संख्या 679/19 है। लाभुकों को खाद्यान्न वितरण करने के दौरान इनके द्वारा प्रत्येक लाभुक का दो एवं तीन किलो खाद्यान्न काट लिया जाता है। संजय से खाद्यान्न लेने वाले लाभुक मीरा देवी , रितनी देवी , सुशीला देवी आदि ने बताई की जब भी अनाज लेने जाते है बुरी तरीके से फटकारती है। यही नही उन्होंने बताई की उनका खाद्यान्न भी दो किलो तीन किलो काट लेती है। मालूम हो कि डीलर को एक सफेदपोश जनप्रतिनिधि का भी सहयोग प्राप्त है। हालांकि पंचायत में कुल 14 वार्ड है एवं पंचायत में नौ जनवितरण प्रणाली विक्रेता कार्यरत है। लेकिन जिस तरह से डीलर की दबंगई चल रही है उससे यही प्रतीत होता है के ऐसे डीलर के विरुद्ध विभाग का विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई होना ...

सहरसा से मधेपुरा जाने पर हो सकती है कई बीमाड़ी

Image
 सहरसा से मधेपुरा जाने पर हो सकती है कई बीमाड़ी SAHARSA - अगर आप प्रत्येक दिन सहरसा से मधेपुरा की यात्रा करते है तो आपको कई सावधानियां बरतनी होगी अन्यथा आपको कई तरह की बीमाड़ी होनी तय है। मालूम हो कि सहरसा से मधेपुरा जाने वाली सड़को का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। सड़को का काम जिस तरह से हो रहा है उससे यही लगता है कि काम करने वाले ठीक से कार्य नही कर रहे हैं। हर दिन इन सड़कों से हजारों गाडियों का आना जाना होता है और सड़क पर इतनी धूल उड़ती है कि कम समय में लोगों को कई तरह की बीमाड़ी उत्पन्न हो जाएगी। विभाग की माने तो संवेदक को सड़कों पर लगातार पानी का पटवन करते रहना चाहिए जिससे सड़को पर धूल नही उड़े। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर  वृजेन्द्र देव के अनुसार धूल से एक ही नही कई तरह की बीमाड़ी उत्पन्न होती है। लेकिन संवेदक ऐसा नही करते है और हर दिन हजारों लोग सड़कों की धूल फांकेने को तैयार है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर  वृजेन्द्र देव के अनुसार धूल से एक ही नही कई तरह की बीमाड़ी उत्पन्न होती है। धूल में खुला वायरस के साथ धूल के कण भी अंदर समाहित हो जाते है जिससे कई तरहों के इंफेक्शन हो सकते है।...

स्व.ललित नारायण मिश्र की मनाई गई 47वीं पुण्यतिथि

Image
 स्व.ललित नारायण मिश्र की मनाई गई 47वीं पुण्यतिथि मैं रहूं या न रहुँ बिहार आगे बढ़ कर रहेगा- ललित नारायण मिश्र सुपौल - भारत सरकार के पुर्व रेल मंत्री स्व ललित नारायण मिश्रा की 47 वीं पुण्यतिथि आज उनके जन्म स्थान पैतृक गांव बलुआ मे राजकीय समारोह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया गया जिसके बाद अतिथियों ने स्व ललित बाबू के मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बतादें की राजकीय समारोह के रूप में मनाए गए इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से प्रभारी डीएम सह डीडीसी मुकेश कुमार, एसपी मनोज कुमार, वर्ष 1975 में समस्तीपुर में पूर्व रेल मंत्री ललित बाबू का अंतिम संबोधन आज भी लोगों को उनकी याद ताजा कर देती है। सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर त्रिवेणीगंज एसडीएम एस जेड हसन, बीरपुर एसडीपीओ रामानंद कौशल, त्रिवेणीगंज एसडीपीओ गणपति ठाकुर, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्यां में स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य लोग शामिल हुए।  सुमित कुमार, पौत्र  कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्व ललित बाबू को याद किए और उनके कार्...