रात्रि गश्ती में लापरवाही बरतने वाले स0अ0नि0 को एसपी ने किया निलंबित

 रात्रि गश्ती में लापरवाही बरतने वाले स0अ0नि0 को एसपी ने किया निलंबित

सुपौल - पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रात्रि गश्ती में लापरवाही बरतने वाले एक पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया है। बताया गया कि पिछले एक जनवरी की रात राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार में स्थानीय निवासी  देवव्रत सेन के घर में अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, इस संबंध में राघोपुर थाना कांड सं-02/21 दर्ज किया गया। तत्पश्चात घटना की गंभीरता को देखते हुये एसपी  मनोज कुमार के द्वारा 03 जनवरी को घटनास्थल का भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम  में उक्त घटना को रोकने में राघोपुर थाना की रात्रि गश्ती पुलिस की लापरवाही सामने आयी। इस संबंध में एसपी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए  घटना की तिथि को रात्रि गश्ती में प्रतिनियुक्त राघोपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी सअनि कैलाश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए  विभागीय कार्रवाई प्रारंभ किया गया है। साथ ही थानाध्यक्ष राघोपुर से गश्ती में प्रतिनियुक्त जवानों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपने मंतव्य सहित प्रतिवेदन सौपने हेतु निदेशित किया गया है। वहीं कांड के उद्भेदन करने की जिम्मेवारी अंचल पुलिस निरीक्षक, वीरपुर को सौंपी गयी है साथ ही विशेष टीम गठित कर, वैज्ञानिक अनुसंधान के सहयोग से कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों की पहचान कर गिरफ्तारी आदि की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। मालूम हो कि कांड अभी अनुसंधान अंतर्गत ही है।

सुभाष चंद्रा -  सुपौल

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

Purnia IG IPS Shivdeep Lande resigns