वैश्य समाज ने महिषी विधायक को नव वर्ष की दी बधाई

 वैश्य समाज ने महिषी विधायक को नव वर्ष की दी बधाई

सहरसा - वैश्य पोद्दार महासभा सहरसा के तत्वावधान में वरिष्ठ संयोजक श्री कलानंद पोद्दार जी के नेतृत्व  में एक शिष्टमंडल महिषी विधानसभा के वर्तमान विधायक श्री गूँजेश्वर साह जी से मिलकर नववर्ष की बधाई दी और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। सभा के सदस्य ने अपने स्वजाति की दयनीय सामाजिक ,आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति से अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया कि वैश्य पोद्दार जाति को अति पिछड़ी जाति में शामिल करवाने की माँग को सरकार के समक्ष रखें। जिससे कि इस जाति का भी सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक विकास हो सके विधायक जी ने हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया और कुछ सुझाव भी दिये। इस अवसर पर वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद साह ,प्रवक्ता राजीव रंजन साह , महासचिव संजय कुमार के साथ पोद्दार महासभा के जिलाध्यक्ष अरविंद पोद्दार ,महासचिव शशिभूषण गांधी , श्री कलानंद पोद्दार,श्री भुवनेश्वर पोद्दार, श्री शिवनंदन पोद्दार, श्री दिनेश प्र दिनकर,श्री श्यामनंदन पोद्दार ,श्री विभूति चंद्र युगल, श्री अजय पोद्दार, श्री राजभूषण पोद्दार, श्री पंकज पोद्दार, श्री अरविंद पोद्दार, श्री पुरषोत्तम पोद्दार, श्री गौरव बंटी आदि मौजूद थे।

राजीब झा -  सहरसा

Comments

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

Purnia IG IPS Shivdeep Lande resigns