कन्दाहा सूर्य मंदिर को सभी धार्मिक स्थल से जोड़ना मेरी पहली प्राथमिकता - दीपेश

 कन्दाहा सूर्य मंदिर को सभी धार्मिक स्थल से जोड़ना मेरी पहली प्राथमिकता - दीपेश

SAHARSA - आगामी पंचायतीराज चुनाव की घोषणा अभी नही हुई है लेकिन प्रत्याशियों में विकास करने की ललक देखने को मिल रहा है। मालूम हो की मार्च अप्रेल के आसपास पंचायतों में चुनाव होगा और इसी कड़ी में महिषी प्रखंड के पस्तपार पंचायत से चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशी दीपेश कुमार ने बताया कि पंचायत का सम्रग विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि पंचायत का सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल कन्दाहा सूर्य मंदिर को कोशी के नजदीकी धार्मिक स्थल उग्रतारा स्थान महिषी , बाबा लक्ष्मीनाथ गोसाइँ कुटी बनगाँव एवं बाबा वानेश्वर स्थान वासुदेबा देबना को  एक दूसरे से बेहतर सड़क के माध्यम से जोड़ूँगा।

पर्यटन स्थल कन्दाहा सूर्य मंदिर को कोशी के नजदीकी धार्मिक स्थल उग्रतारा स्थान महिषी , बाबा लक्ष्मीनाथ गोसाइँ कुटी बनगाँव एवं बाबा वानेश्वर स्थान वासुदेबा देबना को  एक दूसरे से बेहतर सड़क के माध्यम से जोड़ूँगा।

 दीपेश ने बताया कि इस बार पंचायत के जनता मालिक मुझे जरूर अपना जनप्रतिनिधि के रूप में चुनेगें। मेरा उद्देश्य है कि पंचायत के तमाम पिछड़े भूमिहीन है उनको सरकार से भूमि दिलाउंगा। पंचायत में बेहतर शिक्षा , स्वास्थ्य एवं सड़क के लिए सारा ताकत झोंक दूंगा।

 हालांकि वर्तमान में पंचायत के मुखिया राहुल राज है और जनता ने पिछले चुनाव में उनको अपना समर्थन दिया था। इस बार पस्तपार की जनता किसको अपना प्रधान चुनती है ये तो वक़्त ही बताएगा। फिलहाल दीपेश कुमार के विचार से लगता है कि पंचायत के समग्र विकास में ये अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है।

राजीब झा -  सहरसा

Comments

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

Purnia IG IPS Shivdeep Lande resigns