राष्ट्रीय पटल पर कन्दाहा सूर्य मंदिर को पहचान दिलाऊंगा - राहुल राज
राष्ट्रीय पटल पर कन्दाहा सूर्य मंदिर को पहचान दिलाऊंगा - राहुल राज
SAHARSA - जिले के सबसे कम उम्र के मुखिया ने इस बार तय किया कि जनता ने अपना विस्वास दिखाया और पुनः मौका देगा तो सूर्य मंदिर को राष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाने का काम करूंगा। मालूम हो कि राहुल राज महिषी प्रखंड के पस्तपार पंचायत के प्रधान है। वर्ष 2015 के पंचायतीराज चुनाव में जनता ने इनके हाथों अपने पंचायत का जिम्मेदारी सौंपी। राहुल राज ने पांच वर्षों में जनता के सुख दुःख में खड़ा उतरना गरीब मजलूम का साथ देना बखूबी से निभाया। लेकिन इस बार इन्होंने बताया जिले का एक मात्र सूर्य मंदिर को राट्रीय स्तर पर पहचान दिलाउंगा।
राहुल राज
उन्होंने बताया कि जनता मालिक का सेवा किया हूँ और पूर्ण विस्वास है जनता फिर मुझे प्रतिनिधित्व करने का मौका देगी। हालांकि एक बात तय है कि युवा को आज के समय मैं मौका मिलना चाहिए और ऐसे युवा को अगर मौका मिलेगा तो पंचायत का चौमुखी विकास तय है।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment